
Sunjay Kapur Business Empire Details: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर को गुजरे करीब महीनाभर हो गया है। बता दें कि 12 जून को यूके में पोलो खेलते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी। मौत के करीब 7 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया है। अब उनके करोड़ों के बिजनेस एम्पायर की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। पहले बताया जा रहा था कि उनका बिजनेस परिवार द्वारा संभाला जाएदा, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा नहीं है। बता दें कि 53 साल के संजय अपने पीछे 4.7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 31,000 करोड़ का बिजनेस छोड़ गए हैं।
कई लोगों को उम्मीद थी कि संजय कपूर की बहनें सुपर्णा कपूर मोटवाने और मंदिरा कपूर कोइराला अपने भाई के कारोबार को आगे बढ़ाएंगी। बता दें कि सोना कॉमस्टार जो एक बड़ी ऑटो पार्ट्स कंपनी है, जिसे संजय ने चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। अब कंपनी के बोर्ड ने जेफरी मार्क ओवरली को नया चेयरमैन चुना है, जो 2021 से सोना कॉमस्टार में पहले से ही स्वतंत्र निदेशक है। ओवरली ने कहा कि उन्हें चेयरमैन बनाया गया है, ये उनके लिए सम्मान की बात है। वे संजय कपूर की तरह ही कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। वहीं, संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव अब सोना कॉमस्टार में गैर-कार्यकारी निदेशक बन गई हैं। प्रिया के पास कॉरपोरेट में काम करने का अनुभव है। उन्होंने लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन में एम एंड ए एनालिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वो ऑटोमोटिव, बीमा और फैशन जैसी फील्ड के बारे में काफी कुछ जानती हैं।
जेफरी मार्क ओवरली बिजनेस वर्ल्ड के लिए अजनबी नहीं हैं। इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने जनरल मोटर्स और डेल्फी कॉरपोरेशन जैसे लीड कार ब्रांडों में बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने सिनसिनाटी विश्वविद्यालय से इंडस्ट्रीयल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और 40 से भी ज्यादा सालों से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनके लंबे करियर और पहले से ही कंपनी के बोर्ड में होने के कारण उन्हें सोना कॉमस्टार का चेयरमैन बनाया गया है।
कईयों को लगा कि संजय कपूर की एक्स पत्नी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों को उनके बड़े कारोबार में हिस्सा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो न तो करिश्मा और न ही उनके दोनों बच्चों समायरा और कियान को सोना कॉमस्टार में संजय कपूर की हिस्सेदारी या उनकी 13000 करोड़ की निजी संपत्ति में कोई हिस्सा मिला है। बताया जा रहा है कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बच्चों को उनकी निजी संपत्ति का अधिकार मिलेगा।
आपको बता दें संजय कपूर ने 2016 में करिश्मा कपूर से तलाक लेने के बाद दोनों बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदें थे। इससे उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए का ब्याज मिलता है। साथ ही खार में जिस फ्लैट में करिश्मा रहती है, वो भी संजय ने दिया था। करिश्मा को खुद तलाक के बाद 70 करोड़ गुजारा भत्ता मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।