अब तक छप्पन में नाना पाटेकर
एक्शन थ्रिलर अब तक छप्पन को राम गोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस किया था । इसमें नाना पाटेकर ने दमदार पुलिस वाले साधु आगाशे का किरदार निभाया था। जो आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। इसमें रेवती,, यशपाल शर्मा, मोहन अगाशे, नकुल वैद और ऋषिता भट्ट ने लीड रोल मिभाए थे।