बॉक्स ऑफिस पर कायम है Gadar 2 का जलवा, फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपए

'गदर 2' का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन भी खूब कमाई की है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

 

Anshika Shukla | Published : Aug 30, 2023 6:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Gadar 2 Box Office Collection Day 19: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। इस फिल्म को रिलीज के 19 दिन हो गए हैं और इसने तीसरे मंगलवार को 5.10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

'गदर 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

Latest Videos

‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, वहीं तीसरे हफ्तें के मंगलवार को 46.65 रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 19वें दिन को मिलाकर 465.75 करोड़ के आसपास हो गया है। अब कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन की छुट्टी पर फिल्म की कमाई और ज्यादा हो सकती है। ऐसे में मेकर्स ऑडियंस के लिए एक खास ऑफर की घोषणा भी की है। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप 'गदर 2' की 2 टिकट खरीदते हैं, तो आपको इसकी 2 फ्री टिकट मिलेगी। यह ऑफर पूरे हफ्ते के लिए वैलिड रहेगा। अब देखना खास होगा कि इस ऑफर से आखिरकार फिल्म को कितना फायदा मिलता है।

11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'

'गदर 2' की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को सीमा पार करने में मदद करता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया जाता है। इस फिल्म में अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। उस समय इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे।

और पढ़ें..

Pushpa 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन