Published : Apr 23, 2025, 11:20 PM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 11:25 PM IST
अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने 6 दिनों में ₹42 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! वहीं, सनी देओल की जाट' ने ₹79.22 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
Kesari Chapter 2 box office collection day 6: अक्षय कुमार, आर माधवन-स्टारर की फिल्म ने 6 वें दिन मिलाकर ₹42 करोड़ की कमाई की है। वहीं सनी देओल की जाट ने बुधवार 23 अप्रैल को 14 वें दिन कुल मिलाकर 79.22 Cr रु कमाए हैं।
29
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे-स्टारर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
39
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा समर्थित, अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर केसरी चैप्टर 2 अभी थिएटर में मजबूती से जमी हुई है।
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित केसरी चैप्टर 2 को क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। ये मूवी अगले हफ्ते तक टिकी रह सकती है। इसके डायलॉग पर दर्शकों ने खूब सीटियां बजाई हैं।
59
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 ने अपनी रिलीज के 6 वें दिन ₹40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
69
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज के छठे दिन ₹3.2 करोड़ कमाए है। जिससे इसकी कुल कमाई ₹42.2 करोड़ हो गई।
79
18 अप्रैल को रिलीज होने पर फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹7.75 करोड़ की कमाई की थी। 19 अप्रैल को 9.75 करोड़ तो 20 अप्रैल को एक दिन में सबसे बड़ा कलेक्शन 12 करोड़ रु कमाए थे।
89
21 अप्रैल को केसरी चैप्टर 2 ने 4.5 करोड़, 22 अप्रैल को 5 करोड़ तो 23 अप्रैल को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 ने महज 3.20 करोड़ रुपए की कमाई की है।
99
सनी देओल की जाट ने 23 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.09 Cr ( 23 अप्रैल रात 10 बजे तक) कमाए हैं। इस मूवी की कुल कमाई 79.22 Cr रु है।