300 CR कमाने वाली 'ग़दर 2' के बाद अब 'बॉर्डर 2' से बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे सनी देओल!

Published : Aug 19, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 08:41 PM IST
Sunny Deol Border 2

सार

सनी देओल की 'ग़दर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता ने 'बॉर्डर 2' के निर्माताओं को इसकी सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया है। जल्दी ही यह फिल्म फ्लोर पर आ सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'ग़दर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच उनके फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'ग़दर 2' की सफलता को देखकर अब 'बॉर्डर' के निर्माता भी इसकी सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर जे.पी दत्ता और उनकी प्रोड्यूसर बेटी निधि दत्ता सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर यह रिपोर्ट सही है कि 'बॉर्डर 2' इसके पहले पार्ट के 26 साल बाद फ्लोर पर आएगी।

अगले 15 दिन में हो सकता है ऐलान

एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ने अपनी खबर में लिखा कि 'बॉर्डर 2' की कहानी बीते कुछ सालों से तैयार है और फिलहाल किसी बड़े स्टूडियो को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए चर्चा कर रहे हैं। पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "बॉर्डर इंडियन सिनेमा की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है और ऐसी फिल्म है, जिसका सीक्वल आसानी से बनाया जा सकता है। बीते 2-3 सालों से बॉर्डर का सीक्वल बनाने की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है और फाइनली सब कुछ ठीक हो गया है। क्योंकि टीम एक पखवाड़े में फिल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "प्रोड्यूसर्स ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐसी कहानी तलाश कर ली है, जो अनकही है और वे उसे पर्दे पर उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं।"

1997 में रिलीज हुई थी ‘बॉर्डर’

'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसे जे. पी. दत्ता ने निर्देशित किया था। फिल्म में सनी देओल के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बैरी, पुनीत इस्सर,  कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह इंडियन सिनेमा की उन फिल्मों में शामिल है, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही हैं। बात 'ग़दर 2' की करें तो यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म 8 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें…

OMG 2 के मास्टरबेशन सीन पर यह थी अक्षय कुमार की सलाह, डायरेक्टर ने किया खुलासा

3 साल में हार्ट अटैक ने छीन लिए ये 15 सेलेब्स, कई कम उम्र में चल बसे

दिल का दौरा पड़ने से 25 साल के एक्टर पवन सिंह का निधन, कई TV शोज में आए थे नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?