Sunny Deol के सबसे फनी डांस मोमेंट, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Published : Apr 27, 2025, 05:38 PM ISTUpdated : Apr 27, 2025, 06:23 PM IST

सनी पाजी के एक्शन तो सबने देखे हैं, लेकिन उनके डांस मूव्स?  यहां देखें सनी देओल के कुछ मजेदार और फनी डांस मोमेंट्स का वीडियो!

PREV
110

बॉलीवुड मूवी में म्यूजिक सबसे अहम पहलू होता है। फिल्म के हिट होने का काफी कुछ दारोमदार गाने, और बैक ग्रांउंड म्यूजिक पर होता है।

210

हिंदी फिल्मों के गाने यदि लोगों की जुबान पर चढ़ गए तो वे मूवी देखने जरुर जाते हैं। गानों के साथ डांस होना कंपलसरी है, दरअसल दोनों का कॉम्बीनेशन इसे कंपलीट करता है।

310

सनी देओल के एक्शन सीन सबसे दमदार होते हैं। घायल, घातक, बॉर्डर, गदर फिल्मों में उनके एक्शन सीन रोंगटे खड़े कर देते हैं।

410

सनी देओल जितने दमदार तरीके से एक्शन सीन करते हैं, उतने कमजोर वे डांस परफॉरमेंस में माने जाते हैं, वे कई मौके पर कह चुके हैं, डांस स्टेप देखकर उन्हें पसीने छूटने लगते है।

510

जीत फिल्म में सनी देओल और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया ये गाना, एक्टर के डांस स्टेप की वजह से भी जाना जाता है। एक्शन सीन का पूरा दम सनी ने डांसिंग में लगा दिया है।

यारा ओ यारा

610

जिद्दी फिल्म के गाने मेरा दिल ले गई ओ कम्मो किधर गाने में तो ऐसा लगा रहा है कि सनी देओल जिम में वर्क आउट कर रहे हैं।

710

चालबाज के एक गाने में जब सनी देओल को श्रीदेवी के साथ डांस करने को कहा गया तो वे सेट से ही गायब हो गए थे। दो घंटे बाद जब वे लौटे तो श्रीदेवी उनके इंतजार कर रही थी। ना नुकुर करते हुए आखिरकार उन्होंने वो डांस किया था।

810

विश्वात्मा फिल्म के सात समंदर गाने में भी सनी देओल का पार्ट था,,,हालांकि दिव्या भारती के डांस की वजह से किसी और पर दर्शकों का ध्यान गया ही नहीं।  वहीं सनी  ने केवल ताली बजाकर अपने डांस स्टेप कंपलीट कर लिए । 

910

गदर और गदर 2 मूवी में डांस सीक्वेंस को सनी देओल ने हल्के फुल्के स्टेप के साथ ही कंपलीट कर दिया था । 

1010

यहां हम आपको सनी देओल के कंपाइल फनी डांस स्टेप का वीडियो शेयर कर रहे हैं। 


Read more Photos on

Recommended Stories