Sunny Deol की इक्का पर बिग अपडेट, मूवी में होगी 3 हीरोइन-शूटिंग और रिलीज डेट रिवील

Published : Oct 13, 2025, 11:29 AM IST
sunny deol film ikka latest update

सार

सनी देओल काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। आपको बता दें कि आने वाले सालों में उनकी कई मूवीज रिलीज होने वाली है। इसी बीच उनकी फिल्म इक्का पर ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी।

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर हीरो सनी देओल की फिल्में देखने के लिए फैन्स हमेशा ही क्रेजी नजर आते हैं। 2025 में अभी तक उनकी सिर्फ एक फिल्म जाट रिलीज हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि अब इस साल उनकी मूवी नहीं आएगी। फिर भी फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज और उन्हें देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सनी की आने वाली फिल्म इक्का पर जबरदस्त अपडेट सामने आया है। बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

सनी देओल की फिल्म इक्का के बारे में

डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म इक्का काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। मूवी की घोषणा तो पहले ही हो गई थी, लेकिन इसका टाइटल हाल ही में अनाउंस किया गया है। अब मूवी से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सनी देओल की इस मूवी की शूटिंग दीवाली बाद शुरू होगी। वहीं, इसकी रिलीज की बात करें तो ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। इसकी ओटीटी पर स्ट्रीमिंग 2026 में होगी। मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी के साथ एक बार फिर अक्षय खन्ना स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में दोनों आखिरी बार साथ दिखे थे। इनके अलावा इसमें 3 हीरोइन को भी कास्ट किया गया है। इसमें दीया मिर्जा, तनुश्री दत्ता और तिलोत्तमा शोम लीड रोल में दिखेंगी।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में

सनी देओल के बारे में

सनी देओल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 42 साल हो गए हैं। उनकी पहली फिल्म बेताब 1983 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ सनी बॉलीवुड पर छा गए थे। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी। उन्होंने रोमांटिक से लेकर एक्शन थ्रिलर फिल्मों में काम किया। हालांकि, बीच में उनका करियर काफी डाउन हो गया था और कई फिल्में भी फ्लॉप हुई। 2023 में आई फिल्म गदर 2 से उन्होंने कमबैक किया। इस मूवी ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। वहीं, इसी साल यानी 2025 में आई उनकी फिल्म जाट भी ठीकठाक रही। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे बॉर्डर 2, लाहौर 1947, जाट 2, अपने 2, गदर 3, कोल किंग और रामायण के दोनों पार्ट में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स
National Religious Freedom Day: PK ही नहीं इन 5फिल्मों पर छिड़ा विवाद, कंट्रोवर्सी ने दिलाई सफलता