- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी
Sunny Deol ने इन 7 हीरोइनों के साथ कभी नहीं किया काम, 2 के साथ बनते-बनते रह गई जोड़ी
सनी देओल की हाल ही में फिल्म इक्का की घोषणा की गई थी। वे बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 सहित अन्य अपकमिंग मूवीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यूं तो उन्होंने कई हसीनाओं के साथ काम किया, लेकिन कुछ ऐसी भी जिनके साथ उन्होंने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की।

सनी देओल के बारे
2023 में आई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने खूब हंगामा किया। इसके बाद इसी साल उनकी फिल्म जाट रिलीज हुई। ये भी अच्छी रही। बता दें कि वे आने वाले 3 सालों में करीब 8 फिल्मों में नजर आएंगे। इसी बीच आपको उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया।
काजोल
सनी देओल ने काजोल के साथ किसी भी फिल्म काम नहीं किया। कहा जाता है कि फिल्म गदर एक प्रेम कथा में दोनों साथ काम करने वाले थे, लेकिन बाद में अमीषा पटेल को मूवी में लिया गया। बता दें कि सनी के भाई बॉबी देओलने काजोल के साथ मूवी की है।
रानी मुखर्जी
सनी देओल और रानी मुखर्जी की जोड़ी भी कभी नहीं बनी। हालांकि, रानी ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन सनी के साथ काम करने का मौका नहीं मिला। रानी ने बॉबी देओल के जरूर काम किया है।
ऐश्वर्या राय
सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर एक फिल्म अनाउंस हुई थी। दोनों ने इसकी शूटिंग भी शुरू की थी, लेकिन बाद में बजट को लेकर इश्यू हुआ और मूवी बंद गई। इस तरह सनी की जोड़ी ऐश्वर्या के साथ भी बनते-बनते रह गई।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में
करीना कपूर
सनी देओल, करीना कपूर के साथ भी किसी मूवी में नजर नहीं आए। बताया जाता है कि कुछ मेकर्स ने दोनों को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन ये फेल हो गई। हालांकि, सनी ने करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ जरूर काम किया है।
ट्विंकल खन्ना
सनी देओल की जोड़ी ट्विंकल खन्ना के साथ भी कभी नहीं बनी, जबकि ट्विंकल ने तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर की। इतना ही नहीं वे बॉबी देओल के साथ नजर आईं। बता दें कि ट्विंकल ने फिल्मों में काम करने सालों पहले छोड़ दिया था।
ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली ममत कुलकर्णी की जोड़ी भी किसी फिल्म में सनी देओल के साथ नहीं बनी। ममता सालों पहले फिल्मों से दूर हो गईं थीं।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, जॉली एलएलबी 3 इस NO.पर
आयशा जुल्का
सनी देओल ने आयशा जुल्का के साथ भी काम नहीं किया। बता दें कि आयशा ने सलमान से लेकर आमिर और अक्षय कुमार तक के साथ काम किया, लेकिन सनी के साथ उनकी जोड़ नहीं बनी।