
Sunny Deol Film Lahore 1947 Update: इस साल आई फिल्म जाट से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अब सनी की अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। मूवी में आमिर भी कैमियो करते नजर आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने इसकी रिलीज डेट और एक्शन सीक्वेंस पर बात की।
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में आमिर ने फिल्म को लेकर नए खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में हालांकि कोई एक्शन सीक्वेंस नहीं है, लेकिन इसमें सनी देओल है तो एक्शन तो बनता है। इसलिए मूवी में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस रखआ गया है, जिसमें सनी दुश्मनों की जमकर पिटाई करते नजर आएंगे। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उनकी फिल्म मशहूर लेखक असगर वजाहत के नाटक जिन लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ पर बेस्ड है। उन्होंने बताया कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। हालांकि, फिल्म की रिलीज हो लेकर आमिर ने कोई सही जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि एक बार फिल्म पूरी तैयार हो जाए, फिर इसके बाद रिलीज डेट फिक्स की जाएगी। मूवी में प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल लीड रोल में हैं।
फिल्म लाहौर 1947 जानेमाने राइटर असगर वजाहत के नाटक जिन लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ पर आधारित है, जिसका मतलब है जिसने लाहौर नहीं देखा, वो जन्मा ही नहीं। फिल्म भारत के विभाजन के दौरान सेट एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो लखनऊ से लाहौर में आकर बस जाता है। उन्हें एक हवेली दी जाती है, जिसमें कभी एक हिंदू परिवार रहता था। कहानी में तब ट्विस्ट आता है, जब मुस्लिम परिवार को पता चलता है कि हवेली में अभी भी एक बुजुर्ग हिंदू औरत रह रही है।
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की वजह से लाइमलाइट में है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 122.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 198 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में 10 नए कलाकार है और साथ में जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।