Jaat की स्क्रीनिंग में जमकर नाचे 89 साल के धर्मेन्द्र, 13 PHOTO में देखें फिल्म देखने और कौन पहुंचा?

Published : Apr 09, 2025, 11:12 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 11:23 PM IST

Jaat Movie Screening: मुंबई में सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र ने ढोल पर जमकर डांस किया। फिल्म की टीम के साथ कई सितारे भी पहुंचे।

PREV
113

Dharmendra Dance At Jaat Screening: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ की स्क्रीनिंग बुधवार शाम मुंबई में रखी गई। इस मौके पर ना केवल फिल्म की पूरी टीम, बल्कि सनी देओल के परिजन और दोस्त भी दिखाई दिए। देखें ‘जाट’ की स्क्रीनिंग की तस्वीरें…

213

सनी देओल के 89 साल के पिता धर्मेन्द्र ‘जाट’ देखने पहुंचे। 

413

स्क्रीनिंग के दौरान धर्मेन्द्र ने वहां मौजूद पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज दिए।

513

धर्मेन्द्र ने मुस्कराकर सबका अभिवादन किया और अपने बेटे का हौसला बढ़ाया।

613

इससे भी दिलचस्प बात यह थी कि धर्मेन्द्र को स्क्रीनिंग के दौरान डांस करते देखा गया। 

713

दरअसल, स्क्रीनिंग के दौरान ढोल बुलवाए गए थे और जब धर्मेन्द्र ने ये ढोल देखे तो इनकी थाप पर वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।

813

सनी देओल ‘जाट’ की स्क्रीनिंग के दौरान डैशिंग अवतार में नज़र आए।

913

‘जाट’ में विलेन रणतुंगा का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा स्क्रीनिंग के दौरान दिखाई दिए।

1013

उर्वशी रौतेला सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ देखने स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। उन्होंने इस फिल्म में आइटम नंबर किया है।

1113

विनीत कुमार सिंह को ‘जाट’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया। वे भी फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आ रहे हैं।

1213

सनी देओल फिल्म में बतौर विलेन नज़र आ रहीं एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा के साथ स्क्रीनिंग के दौरान।

1313

बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा भी स्क्रीनिंग में ‘जाट’ देखने पहुंचे।

Recommended Stories