जाट ने गुरुवार को रिलीज के 8 दिन कंपलीट कर लिए हैं। एक वीक कंपलीट होने के बावजूद फिल्म मजबूती से टिकी हुई है।
29
जाट ने गुरुवार 17 अप्रैल को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से अधिक का नेट प्रॉफिट कलेक्ट किया है । acnilk.com के मुताबिक 17 अप्रैल को मूवी 3.76 करोड़ की कमाई की है।
39
सनी देओल की ये मूवी अब 100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। 2023 में ब्लॉकबस्टर गदर 2 के बाद सनी देओल के फैंस को जाट का बेसब्री से इंतजार था।
वहीं अब मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने जाट 2 का ऐलान कर दिया है। यही दोनों कंपनियां नेक्सट फ्रेंचाइजी को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे ।
59
मैथरी मूवी मेकर्स ने जाट 2 की कंफर्मेशन दे दी है। सोशल मीडिया पर स्टूडियो ने लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर के बाद जाट आराम नहीं कर रहे हैं। वह एक नए मिशन पर हैं।
69
मैत्री ने आगे लिखा, इस बार, मास फ़ेस्ट बड़ा, बोल्ड और वाइल्ड होगा। निर्देशक गोपीचंद मल्लिनेनी के साथ मिलकर काम किया है, जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है।
79
एक्शन ड्रामा जाट में सनी देओल ने लीड एक्टर का किरदार निभाया है। रणदीप हुड्डा खूंखार विलेन की भूमिका में दिखाई दिए हैं।
89
सनी औररणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं।
99
जाट 2 के लिए फिलहाल सनी देओल के नाम का ही ऐलान किया गया है। इसमें और कौन से एक्टर रिपीट किए जाएंगे, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।