सनी देओल की मूवी 'Gadar 2' है ऑस्कर की हकदार, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गिनाईं वजह

गदर 2 के  डायरेक्टर अनिल शर्मा ने  कहा कि हम इस पर कायम हैं कि गदर 2 को ऑस्कर में  जाना चाहिए। फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसकी हकदार थी, वो मूवी 1947 के पार्टीशन पर बेस्ड थी, हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से पिक्चराइज किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, 'Gadar 2' deserves an Oscar । सनी देओल और अमीषा पटेल ( Sunny Deol, Ameesha Patel ) स्टारर गदर 2 ( Gadar 2 ) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है । फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खऱी उतरी है। वहीं अब फिल्म मेकर की इस मूवी से उम्मीदें बढ़ गई हैं। फिल्म प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) ने हाल ही में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर विचार करना चाहिए ।

गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजना चाहते हैं अनिल शर्मा

Latest Videos

अनिल शर्मा ने एक नए इंटरव्यू में कहा, ''लोग मुझे बार-बार फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए कॉल कर रहे हैं । गदर: एक प्रेम कथा (2001) ब्लॉकबस्टर होने के बाद नहीं गई, इसलिए मुझे नहीं पता कि गदर 2 कैसी है जाएगी । डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि हम इस पर कायम हैं कि गदर 2 को ऑस्कर में जाना चाहिए। फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसकी हकदार थी, वो मूवी 1947 के पार्टीशन पर बेस्ड थी, हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से पिक्चराइज किया था । यह एक नई और मौलिक थी कहानी, वही गदर 2 भी एक नई और मौलिक कहानी है।" अनिल ने यह भी कहा कि हालांकि फिल्म ने दिलों को छू लिया है, फिर भी अवार्ड मिलना अच्छा रहेगा।

अनिल शर्मा ने बताई अवार्ड की हकीकत

अनिल शर्मा ने आगे कहा कि “हमने गदर 2 से लोगों के दिलों को छू लिया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन अब हम भी अवार्ड चाहते हैं । हालांकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं है, क्योंकि मैं जानता था कि मुझे यह नहीं मिलेगा । मैंने ये सुना है कि इन चीजों में बहुत बड़ी लॉबिंग और पीआर की जरुरत है, मैं कोई पॉलिटिक्स नहीं जानता हूं । मैं कभी पुरस्कारों की रेस में नहीं रहा हूं।

ये भी पढ़ें-

Jawan Advance Booking: नया रिकॉर्ड बनाने के करीब SRK की फिल्म, पहले दिन ही बिक गए इतने टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य