ना दाढ़ी ना मूंछ एकदम क्लीव शेव, इस 4000 करोड़ी फिल्म के लिए सनी देओल ने बदला अपना लुक?

Published : Jul 16, 2025, 11:51 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 12:05 AM IST
Sunny Deol New Look For Ramayana

सार

67 साल के सनी देओल ने हाल ही में बॉर्डर 2 शूटिंग पूरी की है। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की झलक दिखाई, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 

पिछली बार फिल्म 'जाट' में नज़र आए सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका लुक लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों में सनी देओल की ना दाढ़ी दिख रही है और ना ही उनकी मूंछें नज़र आ रही हैं। वे एकदम क्लीन शेव हैं और अपने फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं। खुद सनी पाजी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इनके कैप्शन में लिखा है, "जिंदगी पहाड़ों की चोटियों से होकर गुजरने वाला एक घुमावदार रास्ता है। फ्रेश लुक, न्यू डायरेक्शन।" इसके साथ उन्होंने कार और माउंटेन यानी पहाड़ की इमोजी शेयर की है।

क्या 'रामायण' के हनुमान बनने को तैयार हैं सनी देओल?

67 साल के सनी देओल का लुक देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में हनुमान का किरदार निभाने के लिए क्लीन शेव कराया है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हनुमान जी के रोल के लिए। जय श्री राम।" एक यूजर का कमेंट है, "पहले वाले लुक में सनी देओल।" एक यूजर ने लिखा है, "किंग ऑफ़ बॉलीवुड।" एक यूजर का कमेंट हैं, "हनुमान बाबा बनने के लिए रेडी।" एक यूजर ने लिखा है, "हनुमान जी के लिए तैयार।" एक यूजर का कमेंट है, "रामायण की शूटिंग शुरू।" एक यूजर ने लिखा है, "फ्रेश लुक हो या न्यू डायरेक्शन। सनी पाजी हर अंदाज़ में लीजेंड हैं।"

 

 

हाल ही में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की

सनी देओल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। ‘बॉर्डर 2’ के रैपअप के बाद सनी डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसका बजट लगभग 4000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। रणबीर कपूर इस फिल्म में राम, रवि दुबे लक्ष्मण, साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के रोल में दिखेंगे। फिल्म का पहला 2026 में दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान