Battle of Galwan: 59 के सलमान के लिए आसान नहीं वॉर ड्रामा, बताई क्या है मुश्किल

Published : Jul 16, 2025, 10:11 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 11:37 PM IST
Battle of Galwan

सार

Battle of Galwan: 59 के सलमान खान के लिए आसान नहीं वॉर ड्रामा, बताई क्या है मुश्किल 

Battle of Galwan : सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा "Battle of Galwan" के लिए जमकर पसीना पहा रहे हैं। इस मूवी के लिए दबंग को फिट सोल्जर के किरदार में दिखेंगे। इसके लिए एक्टर को  59 की उम्र में  25 की उम्र वाला सैनिक दिखना है। आसान नहीं है, लेकिन सलमान खान इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। 

सलमान खान ने बतााय बेहद चुनौतीपूर्ष मामला
सलमान खान के लिए बैटल ऑफ गलवान का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है। हालांकि वे इसके लिए  जी-जान से जुटे हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। इसमें सैनिक की फिजिक हासिल करने में उन्हें सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। 

भारत चीन की झड़प पर बेस्ड है बैटल ऑफ गलवान की कहानी

बैटल ऑफ गलवान फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 के गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष पर बेस्ड है और इसका डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।  जिन्होंने इससे पहले  "शूटआउट एट लोखंडवाला" जैसी हिट मूवी को डायरेक्ट किया है। 

सलमान खान ने बताया कितना चुनौतीपूर्ण है किरदार

 प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कहा  है कि "यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अब (ट्रेनिंग के लिए) और अधिक समय देना होगा। पहले, मैं इसे (ट्रेनिंग ) एक या दो हफ़्ते में कर लेता था, अब मैं दौड़ रहा हूँ, लात मार रहा हूँ, मुक्के मार रहा हूँ, और ये सब कर रहा हूं। यह फिल्म इसकी मांग करती है ।"

देखें बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक  -
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी