
तृप्ति डिमरी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके पैदा होने से उनके परिवार के कुछ लोग खुश नहीं थे। उनके इस शॉकिंग खुलासे को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।
तृप्ति डिमरी ने कहा, 'जब मैं थोड़ी बड़ी हुई, तो मुझे पता चला कि मेरे जन्म के समय लोग खुश नहीं थे। उनका व्यवहार ऐसा था जैसे कोई अनचाही घटना हो गई हो, वो मेरी मां से कहते थे कि 'अरे, लड़की हो गई' यह बात उन्होंने चेहरे पर नाखुशी के साथ कही। कई बार रिश्तेदारों से यह भी सुनने को मिला कि अगर घर में लगातार बेटियां जन्म ले लें, तो अगली बार बेटे के लिए बहुत दबाव बन जाता है। मानो बेटा ही वंश चलाने का एकमात्र जरिया हो। वो कहते थे कि इनका वंश आगे कैसे बढ़ेंगा।'
ये भी पढ़ें..
Son Of Sardaar 2 के 15 पोस्टर: देखिए लुक और जानिए किस एक्टर क्या है रोल?
कौन है सलमान खान की यह हीरोइन, जिसने बिग बॉस का ऑफर किया रिजेक्ट
तृप्ति डिमरी ने आगे कहा, 'आज भी, जब समाज शिक्षित होने का दावा करता है, तब भी कई लोग दूसरों को बराबरी से नहीं देखते। चाहे वो जाति के आधार पर हो, आर्थिक स्थिति को लेकर हो या फिर किसी की सामाजिक भूमिका को लेकर हो। यह अहंकार से आता है, जो इंसान को इंसान समझने से रोकता है। मैंने देखा है कि जब लोग अपने से कमजोर माने जाने वाले लोगों, जैसे हाउसहेल्प्स या किसी के साथ बाहर खाना खाने जाते हैं, तो कैसा बर्ताव करते हैं। यहां तक कि जानवरों तक के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इनमें से बहुत सी चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन जब बार-बार ऐसी घटनाएं पढ़ते और देखते हैं, तो मन में कई तरह के सवाल आते हैं।'
तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को नई दिल्ली में हुआ था। हालांकि, उनका मूल घर गढ़वाल, उत्तराखंड से है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद से स्कूलिंग की और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने पोस्टर बॉयज से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, उन्हें असली पहचान लैला मजनू से मिली थी। इसके बाद उन्होंने बुलबुल, कला, ऐनिमल, बैड न्यूज, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो स्पिरिट, धड़क 2 जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।