Saiyaara: अहान पांडे की मूवी पर सेंसर बोर्ड कैंची, हटाए जाएंगे ये सीन

Published : Jul 16, 2025, 07:34 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 12:14 AM IST
 Ananya Panday Saiyaara

सार

अहान पांडे की  पहली फिल्म ‘सैयारा’को  CBFC ने आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाने के निर्देश  दिए हैं।  इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, ये मूवी 17 जुलाई को रिलीज़ होगी

Censor board on Saiyaara : CBFC ने अहान पांडे की फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाए हैं। अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे, अनीत पड्डा के साथ सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। 17 जुलाई को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। सीबीएफसी द्वारा जरुरी एडिटिंग के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें शब्दों को बदलना, इंटीमेट सीन को हटाना और हेलमेट सेफ्टी के खिलाफ सीन में सुधार करने को कहा था। सैयार की स्क्रीन टाइमिंग 156.50 मिनट की है। ये दो नए कलाकारों के लिए डेब्यू मूवी होने जा रही है।

अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की फिल्म ""सैयारा"" शुक्रवार, 17 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ बदलाव के निर्देश दिए  हैं।

सीबीएफसी ने "सैयारा" में बदलाव  के दिए निर्देश

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी ने मेकर से चार जगहों पर 'आपत्तिजनक' शब्दों को सेंसर करने और उनकी जगह 'संसदीय' शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा है। हालांकि, कट लिस्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि किन शब्दों को बदला गया है। ""सैयारा"" में करीब 10 सेकंड के इंटीमेट सीन और अंग प्रदर्शन वाले दृश्य को हटाने और उनकी जगह कुछ और बदलाव करने का भी निर्देश दिया गया है।
 

 

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ""सैयारा"" को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट रिलीज कर दिया है। कुछ बदलावों के बाद, फिल्म की टोटल टाइमिंग 156.50 मिनट यानी 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड है। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे बहुत पसंद भी किया गया है।  लोगों का मानना है  कि अहान लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।   

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna नहीं तो फिर कौन था धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के लिए पहली पसंद?
Salman की सिकंदर क्यों हुई फ्लॉप? Rashmika Mandanna ने किया बड़ा खुलासा