गदर की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड थी, एक्शन उसका सपोर्टिंग पार्ट था। वहीं गदर 2 किसी भी सीन में वैसा इमोशन देखने को नहीं मिला है । सनी देओल के एक्शन सीन में दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई हैं । पाक जनरल के रोल में मनीष बाधवा ने पूरा न्याय किया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sunny Deol Gadar 2 Movie Review : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हो गई है। तारा और सकीना के बाद इस मूवी में मुस्कान और जीते की रोमांटिक जोड़ी वैसा असर पैदा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। गदर की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड थी, एक्शन उसका सपोर्टिंग पार्ट था । वहीं गदर 2 के किसी भी सीन में वैसा इमोशन देखने को नहीं मिला है । मनीष वाधवा ने जरुर दर्शकों को इम्प्रेस किया है ।
सनी देओल, मनीष वाधवा की एक्टिंग आई पसंद
फिल्म की शुरूआत गदर की स्टोरी के फ्लैशबैक से शुरू होती है। वहीं मूवी की आधा घंटा की कहानी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें जीते अब जवान हो गया है, जिसका मन पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग और फिल्मों की तरफ है। हालांकि तारा सिंह उसे सेना में अफसर बनाना चाहता है, उसकी पहचान भी आर्मी अफसरों से हैं। इस बीच तारा सिंह को बॉर्डर पर वैपन्स पहुंचाने की जिम्मेदारी मिलती है। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच झड़प चल रही होती है, ये पहला सीन है जो दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ाता है । इसके बाद तारा सिंह जोश-जोश में पाकिस्तानी बॉर्डर में एंट्री कर जाते हैं । यहां से फिल्म में ट्विस्ट आता है।
अमीषा पटेल के रोमांटिक सीन रहे बेअसर
तारा सिंह के पाकिस्तानी रेंजर द्वारा गिरफ्तारी, बेटे चरनजीत सिंह का नकली पासपोर्ट बनवाकर पड़ोसी देश में एंट्री, यहां पाक अधिकारियों से मुठभेड़ से लेकर मुस्कान ( सिमरत कौर) से मुलाकात तक सारे सीन एवरेज है । सिमरत बेहद खूबसूरत लगी है, हालांकि एक्टिंग और अदाएं दिखाने में वे कमज़ोर ही साबित हुई हैं। उत्कर्ष शर्मा किसी भी सीन में कोई खास इम्पेक्ट नहीं छोड़ पाए हैं। इंटरवल के पहले सनी देओल कुछ गिने चुने सीन में ही नज़र आए हैं। जहां उम्र उनपर हावी दिखी है। वहीं सकीना ( अमीषा पटेल) की खूबसूरती बरकरार है लेकिन वे रोमांटिक सीन में वैसी कसक पैदा करने में नाकाम रही है। पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल के रोल को मनीष वाधवा ने अपने हर सीन के साथ पूरा न्याय किया है । उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को रोमांचित किया है।
सनी देओल के एक्शन सीन पर बजी तालियां
इंटरवल के पहले सनी देओल की घर वापसी और उनके बेटे चरनजीत की पाकिस्तान पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एक बड़ा ट्विस्ट पैदा करता है। इसके बाद सनी देओल की बेटे के बचाने के लिए जो सीन है वो बेहद इमोशनल कर देने वाले हैं । जीते को जब तोप के मुंह से बांधकर उड़ाने की तैयारी होती है, तब सनी देओल यहां पहुंचते हैं। ये सीन तकरीबन वैसा ही है जब गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन था। इस दृश्य ने दर्शकों से खूब ताली पिटवाई हैं । इसी सीन में सनी देओल हाथों में तोपगाड़ी का पहिया निकाल लेते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में एक फाइट सीन में सनी देओल बिजली का पोल उखाड़ते हैं। ये सीन भी दर्शकों को पसंद आया है।
गदर 2 फिल्म को नए दर्शकों ने एंजॉय किया है। हालांकि जिन्होंने गदर देखी है, उन्हें वैसे दमदार सीन की कमी जरुर खली है। फिल्म एवरेज है। जिसे कम से कम एक बार तो देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान ने 'जवान' को बताया इस मूवी का अपग्रेड ! रजनीकांत की जेलर देखने जाएंगे किंग खान