सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो इशिता दत्ता के बेटे के नामकरण सेरेमनी का है। इस वीडियो को शेयर कर इशिता ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 19 जुलाई को बेबी बॉय को जन्म दिया है। वहीं अब करीब 22 दिन बाद इशिता और उनके पति वत्सल ने अपने लाडले का नामकरण किया है। इशिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी झलक भी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम रिवील किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु सेठ रखा है।
इशिता दत्ता ने दिखाई सेरेमनी की झलक
इशिता ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हमारे नन्हें का नामकरण समारोह। इसका नाम वायु सेठ है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।' इस वीडियो में इशिता अपने बेटे को ट्रेडिशनल गुजराती रीति-रिवाज को पूरा करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में घर के सभी लोग बच्चे को कपड़े से बने झूले पर झुलाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें गुजराती परंपराओं के अनुसार, बच्चे की बुआ या मौसी लोक गीत 'होली जोड़ी पीपल पान' गाकर बच्चे का नाम रखते हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक वायु पर प्यार लुटा रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'कितना खूबसूरत नाम है। भगवान 'वायु' पर कृपा करें।' दूसरे ने लिखा, 'छोटे बच्चे को ढेर सारा प्यार। भगवान तुम्हारा भला करे।' वहीं कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में यह भी बताया कि सोनम कपूर के बेटे का नाम भी वायु है।
शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं इशिता दत्ता
इशिता बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में वो अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में इशिता की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं इशिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2017 में बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी। शादी के 6 साल बाद कपल पहली बार पेरेंट्स बनने वाला है।
और पढ़ें..