OMG 2 Movie Review: अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की लाजवाब एक्टिंग, 1 खास मैसेज देती है फिल्म

अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल कर रहे हैं। लोग फिल्म की कहानी के साथ-साथ अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी ने की शानदार एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. OMG 2 Review: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'OMG 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में यौन शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर बात की गई है। फिल्म 'OMG 2' 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। उसमें परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन फिल्म के सीक्वल में पंकज त्रिपाठी ने उन्हें रिप्लेस किया है। वो एक छोटे शहर के शिव भक्त कांति मुद्गल के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले जानिए फिल्म का रिव्यू।

ऐसी है फिल्म की कहानी

Latest Videos

अमित राय के निर्देशन में बनी OMG 2 की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। फिल्म में कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) एक साधारण परिवार से होते हैं, जिनके बेटे का स्कूल के टॉयलेट में मास्टरबेशन करते हुए वीडियो वायरल हो जाता है, जिससे उनकी फैमिली की बदनामी हो जाती है। इसके बाद उनकी जिंदगी इतनी बदल जाती है कि वो शहर तक छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। कांति की भगवान शिव में अटूट आस्था होती है। ऐसे में वो महाकाल से इस परेशानी को दूर करने के लिए कहते हैं। इसके बाद महादेव के गण के रूप में अक्षय कुमार की फिल्म में धमाकेदार एंट्री होती है और वो समय-समय पर कांति का मार्गदर्शन करते हैं।

दूसरी ओर फिल्म का दूसरा पार्ट आखिरी के 20-30 मिनट तक थोड़ बहुत खिंचा हुआ सा लगता है। कोर्ट के सीन बहुत लंबे होते हैं और वो आपको बोर भी कर सकते हैं। अब आखिरी में कांति अपने घर की इज्जत कैसे बचाता है, उसके लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म देती है लोगों को खास मैसेज

कुल मिलाकर 'ओएमजी 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हर चीज का सही मिश्रण है। ये एक एंटरटेनर फिल्म बनने में सफल होती है। अगर आप अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के फैन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म खत्म होते-होते सबको खास मैसेज देती है कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना चाहिए ताकि कोई उनके साथ कुछ गलत न कर सके।

अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी ने की शानदार एक्टिंग

'ओएमजी 2' में ह्यूमर और वास्तविकता का सही मिश्रण है। फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के रोल में छा गए हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी और वकील के रूप में यामी गौतम की भी लाजवाब एक्टिंग है। कांति की बेटी से लेकर उनके मामले की देखरेख करने वाले जज अरुण गोविल तक ने गजब का काम किया है। फिल्म में ऐसा कोई भी नहीं है, जो अपनी शानदार एक्टिंग से आपको आश्चर्यचकित न करता हो।

और पढ़ें..

Gadar 2 Twitter Review: गदर नहीं मचा पाए सनी देओल, कोई बोला आउटडेटेड मूवी तो किसी ने बताया मजाक

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती