Gadar 2 Movie Review in Hindi. सनी देओल-अमीषा पटेल की गदर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। स्क्रीन पर एक बार फिर तारा सिंह का गदर देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म देखते ही लोगों ने हिंतुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 : द कथा कंटिन्यूज (Gadar 2: The Katha Continues) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि पहला मोशन पोस्टर आउट होने के बाद से ही फैन्स में फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो थी क्योंकि हर कोई जानना चाहता था कि सकीना और तारा की जिंदगी में आखिर क्या हुआ। हालांकि, फिल्म देखने वालों को निराशा हाथ लगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को रेटिंग में डेढ़ स्टार दिए है। उनके हिसाब से फिल्म में कुछ भी देखने लायक नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल से जो उम्मीद थी वो पूरी नहीं हो पाई। फिल्म देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे है। कुछ ने फिल्म को आउटडेटेड बताया तो किसी ने इसे कॉमेडी और मजाक तक बता दिया।
गदर 2 देखने के बाद निराश हुए लोग
सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा के सीक्वल का फैन्स पिछले 22 साल से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने शुक्रवार को फिल्म देखी तो उन्हें निराशा हाथ लगी। ना सनी और ना ही डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 साल पुराना जादू चलाने में कामयाब हुए। जिस उत्साह से लोग फिल्म देखने पहुंचे थे वो धरा का धरा रह गया। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इनमें से ज्यादातर का कहना है कि उनका सालों का इंतजार बेकार गया।
Gadar 2 को लेकर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सबसे पहले तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए फिल्म गदर 2 को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने फिल्म को डेढ़ स्टार देते हुए लिखा- #OneWordReview #गदर2: असहनीय, रेटिंग: ½ स्टार इससे बहुत उम्मीदें थीं (#सनीदेओल और निर्देशक #अनिलशर्मा) खराब निर्देशन और प्रदर्शन। अफसोस की बात है कि बहुत खराब लेखन विशेषकर दूसरा हाफ फिल्म को ढलान पर ले जाता है... इस एपिक से निराशा हुई, #Gadar2Review. एक ने लिखा- फिल्म बहुत ज्यादा बैकडेटेड है जो काफी हद तक 90 के दशक की फील कराती है। एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर हैं। ये फिल्म एक तरह का मजाक है। एक ने लिखा- उत्कर्ष शर्मा को फिर से लॉन्च करना फ्लॉप रहा। एक ने लिखा- फिल्म में सनी देओल के सीन्स कम हैं। विजुअल्स बहुत ही खराब है लेकिन डायलॉग अच्छे हैं। एक ने लिखा- अभी-अभी मॉरीशस सेंसर बोर्ड ऑफिस में फिल्म #गदर2 देखी। यह एक तरह का सिरदर्द है और एक बहुत ही खराब फिल्म है। अनिल शर्मा 90 के दशक के डायरेक्टर हैं और उन्होंने 90 के दशक जैसी पुराने स्टाइल की ही फिल्म बनाई है। इस खराब फिल्म को 1* देते हैं।
जबरदस्त हुई गदर 2 की एडवांस बुकिंग
आश्चर्य की बात यह है कि फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही। सनी देओल की फिल्म के एडवांस में तकरीबर 20 लाख टिकिट बिके। हालांकि, पहले दिन फिल्म देखने वाले निराश हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म को इतनी बेहतरीन एडवांस बुकिंग सिर्फ इसकी पिछली फिल्म गदर एक प्रेमकथा की वजह से मिली। एडवांस बुकिंग की वजह से फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिल सकती है, लेकिन असल परीक्षा तो सोमवार से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें...
62 के सुनील शेट्टी क्या खाकर दिखते हैं 30 के,जानें Top Fitness सीक्रेट
इन 4 हीरोइनों ने रिजेक्ट की Gadar, फिर अमीषा पटेल हुई थी फिल्म में IN
अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों की पहले दिन की कमाई जान घूम जाएगा माथा
Gadar 2: सनी देओल ने क्यों किया फीस के साथ समझौता, चौंकाने वाला खुलासा