शाहरुख खान ने 'जवान' को बताया इस मूवी का अपग्रेड ! रजनीकांत की जेलर देखने जाएंगे किंग खान

Published : Aug 10, 2023, 08:45 PM ISTUpdated : Aug 10, 2023, 10:52 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

SRK ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के उनके फिल्म सेट पर आने और उन्हें अपना आशीर्वाद देने के बारे में भी इंफर्मेशन शेयर की है । रजनीकांत फैंस ने सुपरस्टार की फिल्म 'जेलर' की रिलीज का जश्न मनाया, तो शाहरुख खान भी ट्विटर पर इसमें शामिल हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने #AskSRK Q&A सेशन का आयोजन किया । जहां उन्होंने रजनीकांत और उनकी फिल्म को लेकर अपनी दीवानगी का इज़हार किया । इस दौरान किंग खान कंफर्म किया कि वह रजनीकांत की हालिया रिलीज़ मूवी 'जेलर' देखने जाएंगे । 

रजनीकांत ने दिया किंग खान को आशीर्वाद

एक्टर ने गुरुवार को #AskSRK सेशन को होस्ट किया, जहां उन्होंने रजनीकांत के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह जल्द ही जेलर देखेंगे । #AskSRKसत्र के दौरान, एक फैंस ने किंग खान से पूछा, "क्या आप जेलर को देखेंगे?" इस पर उन्होंने फैन को जवाब देते हुए कहा, “बेशक मैं रजनी सर से प्यार करता हूं...मास्स्स!!” इसके बाद शाहरुख ने कहा, 'वह (रजनीकांत) जवान सेट पर आए थे और हमें आशीर्वाद भी दिया था ।'

 

 

देश भर के सिनेमाघरों में रजनीकांत की फिल्म पर हाउसफुल का बोर्ड देखा गया । मार्केट एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन में शुमार हो सकती है। साउथ में कई ऑफिस के कर्मचारियों को जेलर की रिलीज के पहले दिन थिएटर में स्पॉट किया गया । 

शाहरुख खान ने जवान को बताया चैन्नई एक्सप्रेस का अपग्रेड

शाहरुख अपने फैंस के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। 10 अगस्त की शाम को शाहरुख ने 'जवान' के एक नए पोस्टर को अन्वील किया, इसमें शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति एक फ्रेम में दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर #AskSRK सेशन आयोजित किया।

चैट के दौरान, शाहरुख ने यह भी बताया कि एटली द्वारा निर्देशित उनकी अपकमिंग फिल्म रोहित शेट्टी की 'चेन्नई एक्सप्रेस' का अपग्रेड वर्जन है। उन्होंने एक फैंस के सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा, "अब @Atlee_dir @VijaySethuOffl @anirudhofficial #Nayanthara #Shobi #Analmaster के साथ यह नई चेन्नई एक्सप्रेस रीलोडिंग है...नहीं??! #जवान।"

 


ये भी पढ़ें- 

रिलीज होते ही लीक हुई रजनीकांत की 'जेलर', इस साइट पर की जा रही डाउनलोड

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!