अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ( Akshay Kumar, Pankaj Tripathi ) की फिल्म 'Oh My God 2' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। इससे पंकज निराश हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ( Akshay Kumar, Pankaj Tripathi ) स्टारर 'OMG 2' आखिरकार 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस मूवी का सबसे बड़ा विवाद अक्षय कुमार का भगवान शिव का किरदार निभाना था । हालांकि सेंसर बोर्ड ने इसे शिव दूत में बदलने का निर्देश दिया है । वहीं ओ मॉय गॉड 2 का बोल्ड कंटेंट भी विवादों में बना हुआ है, यही वजह है कि सेंसर बोर्ड ने मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया है।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ( Akshay Kumar, Pankaj Tripathi ) की फिल्म 'Oh My God 2' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। इससे पंकज त्रिपाठी बेहद निराश हैं।
पंकज त्रिपाठी का A सर्टिफिकेट पर रहा ऐसा रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट में 'ओएमजी 2' को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने से पंकज त्रिपाठी खुश नहीं हैं। डीएनए के हवाले से कहा गया है कि वह फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिलता देख बेहद हैरान थे। पंकज त्रिपाठी ने कहा, "जब हमें ए सर्टिफिकेट मिला, तो हम सरप्राइज हो गए । पंकज ने काह के वे जब फिल्म बना रहे होते हैं तो हमें पता होता है कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलेगा या यू। पंकज त्रिपाठी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम गैंग्स ऑफ वासेपुर बना रहे थे हमें पता था कि इसे केवल वयस्कों के लिए प्रसर्टिफिकेट मिलेगा । हालांकि, जब हम ओएमजी 2 बना रहे थे, तो हमने नहीं सोचा था कि इसे ऐसी रेटिंग मिलेगी। इस फिल्म को ए मिलना, हमारे लिए शॉकिंग था । इसका हमें अफसोस हुआ की जिस ऐज ग्रुप ( 12-17 साल) को ये फिल्म देखनी चाहिए, वही इसे नहीं देख पाएंगे।
अक्षय कुमार को भी बड़ा झटका
हाल ही में ये कंफर्म हुआ है कि 'ओएमजी 2' को सेंसर बोर्ड से 'ए- ओनली एडल्ट' सर्टिफिकेट मिला है। इसमें सबसे इंटरस्टिंग बात यह है कि तकरीबन 12 साल बाद अक्षय कुमार की किसी फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है ।