
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल यानी 2023 में अपनी फिल्म गदर 2 से धमाल मचाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी आधी रात को बीच सड़क पर नशे धुत्त लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वहां से गुजरते एक ऑटो वाले ने उन्हें सहारा दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटोवाला सनी को अपने ऑटो में बैठा रहा है। नशे में होने के कारण सनी को ऑटो में बैठने में मुश्किल हो रही है। इस वायरल को वीडियो देखकर लोग कन्फ्यूज है और कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि सनी वाला ये वीडियो बॉलीवुड हंगामा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
सनी देओल की हालत पर लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त सनी देओल का वीडियो देखकर लोग काफी शॉक्ड है। कुछ इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड है कि ये कोई फिल्म की शूटिंग है या फिर कुछ और। एक ने लिखा- क्या ये शो ऑफ कर रहा या फिर कोई और माजरा है। एक अन्य ने लिखा- देओल्स नशे में हैं। एक बोला- लगता है ये नशे में है। एक ने लिखा- लगता है ज्यादा नशा हो गया है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- मैंने पी नहीं है। एक ने लिखा- सनी पाजी जुहू के पास घूम रहे हैं। हो सकता है कि ऑटो वाले ने जरूरत पड़ने पर उसे छोड़ने की रिक्वेस्ट की हो। एक ने अनुमान लगाते हुए लिखा- सच तो यह है कि एक्टर सफर नाम की आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहा है। एक बोला- अगर एक्टिंग है तो कमाल की है..लेकिन मुझे तो ये नशे में लग रहा है। एक बोला- यह एक शूट है, इस तरफ से रेग्युलर ऑटो की एंट्री नहीं है।
गदर 2 से मचाया था हंगामा
इस साल आई डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे। 60 के बजट में बनी इस फिल्म ने 691.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। बता दें कि लंबे समय बाद सनी की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाती नजर आई थी।
ये भी पढ़ें...
कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर कपल, जिसके आगे सुपरस्टार्स Couples तक फेल
The Archies: बच्चन फैमिली के प्राउड मोमेंट में आखिर किस पर भड़क गई ऐश्वर्या राय की सास, PHOTOS
इन 10 फिल्मों ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई, 3 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड