Animal की आंधी में आगे नहीं बढ़ रही विक्की कौशल की Sam Bahadur, कमाई की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Published : Dec 06, 2023, 09:16 AM IST
sam bahadur box office collection day 5

सार

Sam Bahadur Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर की हालत खस्ता है और फिल्म की कमाई की रफ्तार भी धीमी हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल(Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) की कमाई की आंधी के आगे नहीं टिक पा रही है। विक्की की फिल्म की कमाई के आंकड़ों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं और डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की फिल्म ने अभी तक 32.55 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ रुपए है।

गिरी सैम बहादुर की कमाई

राजी, छपाक और तलवार जैसे फिल्में देने वाली मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म सैम बहादुर की कमाई में पहले सोमवार को 66% की भारी गिरावट देखी गई और शुरुआती वीकेंड में 25.50 करोड़ रुपए की कमाई के बाद फिल्म ने पांचवें दिन 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। मंगलवार को सैम बहादुर गिरावट से बची और अपनी कमाई में उतनी ही राशि जोड़ जितनी चौथे दिन थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 32.55 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को इसमें 44% बढ़ोत्तरी हुई और 9 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार का दिन और भी बेहतर रहा जब फिल्म ने 10.3 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म पहले सोमवार की परीक्षा पास नहीं कर सकी और 3.50 करोड़ की कमाई के साथ 66.02% की भारी गिरावट देखी गई।

55 करोड़ के बजट में बनी Sam Bahadur

विक्की कौशल की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला क्योंकि इसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा अच्छा रिव्यू नहीं दिया। कईयों की शिकायत है कि फिल्म सैम बहादुर की खोज के बजाए,उनके जीवन के कई किस्से दिखाती है। मेघना गुलजार ने विक्की के साथ फिल्म सैम बहादुर को तकरीबन 55 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म अभी तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। बता दें कि फिल्म में सैम मानेकशॉ का रोल विक्की कौशल ने, सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ का किरदार सान्या मल्होत्रा ने और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल फातिमा सना शेख ने निभाया है।

ये भी पढ़ें...

इन 10 फिल्मों ने 2023 में BO पर की सबसे ज्यादा कमाई, 3 तो 500 Cr पार

800 Cr के पटौदी पैलेस में शूट हुई रणबीर कपूर की Animal, INSIDE PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी