शाहरुख़ खान यह लग्जरी कार खरीदने वाले पहले सेलिब्रिटी, जानिए कितनी है इस EV की कीमत

शाहरुख़ खान के लग्जरी कार कलेक्शन में करोड़ों रुपए की कारें हैं। अब उन्होंने अपने गैरेज में हुंडई आयनिक 5 शामिल कर ली है। गौरतलब है कि शाहरुख़ पिछले 25 साल से हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं और अब उन्होंने अपने गैरेज में एक इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हुंडई आयनिक 5 EV कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि यह कोई आम कार नहीं है। हुंडई आयनिक 5 ने भारत में हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत की है और शाहरुख़ खान इस कार को खरीदने वाले पहले सेलेब्रिटी बने हैं। ख़बरों के मुताबिक़, इस कार के फुली लोडेड वैरिएंट की कीमत 45.95 लाख रुपए है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 631 किमी. का माइलेज देती है।

25 साल से हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर हैं शाहरुख़ खान

Latest Videos

शाहरुख़ खान बीते 25 साल से हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वे 1998 से लगातार कंपनी का प्रचार-प्रसार करते आ रहे हैं। 2008 में आई फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में उन्हें पीले रंग की आई10 कार चलाते देखा गया था, जिसके बाद इस कार की मांग खूब बढ़ गई थी। बाद में 2012 में आई उनकी फिल्म 'डॉन 2' की चेसिंग सीक्वेंस में जो 67 कारें इस्तेमाल की गई थीं, उनमें भी हुंडई की सोनाटा और सोनाटा एफई जैसी कारें शामिल थीं।

शाहरुख़ खान के कलेक्शन में ये कारें मौजूद

अगर शाहरुख़ खान का कार कलेक्शन उठाकर देखें तो उनके पास 10 क्जरोड़ रुपए की कीमत वाली रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, तकरीबन 8.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लगभग 2.18 करोड़ रुपए की BMW i8, करीब 9.6 करोड़ रुपए की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम और ऑडी A8L, BMW 7 सीरीज, 6 सीरीज और रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर, मिस्तुबिशी पजेरो और हुंडई क्रेटा समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

'डंकी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2023 में बैक टू बैक दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में 'पठान' और 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर दी हैं। दोनों फिल्मों में से हर एक ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकडा पार किया। उनकी अगली फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

इन 10 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 400 करोड़, Animal भी लिस्ट में शामिल

CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन, कभी इस हाल में देख चौंके थे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts