Hindi

CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का निधन, कभी इस हाल में देख चौंके थे लोग

Hindi

नहीं रहे दिनेश फडनिस

पॉपुलर सीरियल 'CID' के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स यानी दिनेश फडनिस का निधन हो गया है। उनका लीवर डैमेज हो गया था, जिसके चलते 57 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे दिनेश फडनिस

दिनेश फडनिस सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते थे। यहां वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक फैन्स के साथ साझा करते रहते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अलग-अलग लुक्स में नजर आते थे दिनेश फडनिस

दिनेश फडनिस के इंस्टाग्राम हैंडल को देखें तो पाते हैं कि यहां उनके अलग-अलग लुक की तस्वीरें मौजूद हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

जब भीख मांगते दिखे थे CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स

मार्च 2020 में जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई थी और एक्टर्स का काम रुका हुआ था, तब दिनेश फ्रेडरिक्स ने भिखारी के गेटअप वाली तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देख सब हैरान रह गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

दिनेश फडनिस ने लिखा था- आर्थिक तंगी

दिनेश ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक तंगी।" उनकी तस्वीर देख सही लोग उन्हें सच में आर्थिक तंगी में मान बैठे थे। लेकिन यह उनके शूट का हिस्सा थी।

Image credits: Instagram
Hindi

छत्रपति शिवाजी महाराज के गेटअप में भी दिखे

दिनेश फडनिस को सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर में छत्रपति शिवाजी महाराज के गेटअप में देखा जा सकता है, जो संभवतः उन्होंने किसी मराठी शो के लिए रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

मुग़ल किरदार में नजर आए थे दिनेश फडनिस

दिनेश फडनिस को एक तस्वीर में किसी मुग़ल किरदार में देखा गया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "फ्रेडी के रंग हजार।" तस्वीर में लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

दिनेश फडनिस राजस्थानी गेटअप में भी ख़ूब छाए

दिनेश फडनिस ने CID के एक एपिसोड में राजस्थानी गेटअप अपनाया था। उन्होंने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें लोग उन्हें बस देखते ही रह गए थे।

Image credits: Instagram

CID इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की टीम के 9 मेंबर, 6 कर चुके फिल्मों में काम

कौन थे CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स, जिनकी लिवर डैमेज से हुई मौत

2023 में OTT पर आईं 10 सबसे बेहतरीन फ़िल्में, जानिए कहां देख सकते हैं?

5 साल में 135% बढ़ी तारक मेहता..के जेठालाल की इनकम, दयाबेन की बस इतनी