Hindi

CID इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की टीम के 9 मेंबर, 6 कर चुके फिल्मों में काम

Hindi

सीनियर इंस्पेक्टर दया

सीआईडी टीम के सीनियर इंस्पेक्टर दया यानी दयानंद शेट्टी। दया ने फिल्मों में भी काम किया है। वे दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे, सिंघम रिटर्न, गोविंदा नाम मेरा में नजर आ चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत

आदित्य श्रीवास्तव उर्फ सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत सीआईडी का अहम हिस्सा रहे हैं। आदित्य ने सत्या, दिलसे, दीवार, ब्लैक फ्राइडे, राख, गुलाल, भीड़ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ACP प्रद्युमन

शिवाजी साटम ने सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया। इस शो ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने चाइना गेट, वास्तव, पुकार, बागी, गर्व, नायक जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

फॉरेंसिक एक्सपर्ट सालुंखे

टीवी शो सीआईडी में फॉरेंसिक एक्सपर्ट सालुंखे का रोल नरेंद्र गुप्ता ने निभाया था। नरेंद्र ने उड़ान, तू चोर मैं सिपाही, शस्त्र ऐलान जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

डॉ. तारीका

सीआईडी में डॉ. तारीका का रोल निभाने वाली श्रद्धा मुसाले ने कई टीवी सीरियल जैसे कहानी घर-घर की, क्या दिल में हैं, लव यू जिंदगी, पोरस जैसी शो किए। वे फिल्म ऑल द बेस्ट में भी दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्पेक्टर पूर्वी

सीआईडी में इंस्पेक्टर पूर्वी का रोल करने वाली अंशा सयद भी कुछ टीवी शोज जैसे आहट 2, लागी तुझसे लगन, रंग बदलती ओढ़नी में दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्पेक्टर श्रेया

सीआईडी में जानवी छेड़ा ने इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाया था। जानवी सीआईडी के अलावा बालिका वधू और तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई टीवी शो में नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्पेक्टर पंकज

सीआईडी में अजय नागरथ ने इंस्पेक्टर पंकज का रोल निभाया था। वे शो में कॉमेडी भी करते दिखे। अजय ने परदेस, ये है जलवा, एक और एक ग्यारह, हूक और बाय क्रूक जैसी फिल्में की हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्पेक्टर विवेक

सीआईडी में विवेक मशरू ने इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो शो में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

कब शुरू हुआ था CID

टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक सीआईडी की शुरुआत जनवरी 1998 में हुई थी। इसका आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित हुआ था।

Image credits: instagram

कौन थे CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स, जिनकी लिवर डैमेज से हुई मौत

2023 में OTT पर आईं 10 सबसे बेहतरीन फ़िल्में, जानिए कहां देख सकते हैं?

5 साल में 135% बढ़ी तारक मेहता..के जेठालाल की इनकम, दयाबेन की बस इतनी

खत्म हुई BB17 के घर में मोहल्लेबाजी, क्यों लगा दिल-दिमाग-दम पर ताला?