रणवीर अल्हाबादिया और सनी लियोनी: एक भविष्यवाणी जो सच हुई?

सार

रणवीर अल्हाबादिया की गलती के बाद सनी लियोनी के पुराने इंटरव्यू की एक बात वायरल हो रही है, जिसमें सनी ने रणवीर जैसे यूट्यूबर्स के भविष्य के बारे में कुछ कहा था। अब लोग सनी की बात को भविष्यवाणी बता रहे हैं।

एडल्ट फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Lione) का नाम अब यूट्यूबर रणवीर अल्हाबादिया (Ranveer Allahbadia) के साथ जोड़ा जा रहा है. कुछ लोग रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग 'सनी लियोनी से कुछ सीखो..' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. रणवीर ने जो गलती की है, वो अब पूरी दुनिया जानती है. कॉमेडी करने के चक्कर में कुछ भी बोलकर सबकी नाराजगी मोल ले ली है, और अब मुँह छुपाने की नौबत आ गई है. 'ये सब करने की क्या जरूरत थी?' ऐसा बहुत से लोग कह रहे हैं. 

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्हाबादिया ने देश के कई बड़े लोगों का इंटरव्यू किया है. उनसे तारीफें भी बटोरी हैं. लेकिन, एक गलत बयान ने उन्हें बदनाम कर दिया है. रणवीर सिंह, विराट कोहली समेत कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. दिन-ब-दिन अनफॉलो करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनकी प्रतिभा और बनाई हुई छवि अब धूमिल हो गई है. अब अल्हाबादिया का नाम सुनते ही लोग हँसने लगते हैं.

Latest Videos

खैर, कनाडा में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं सनी लियोनी 'बिग बॉस' के जरिए बॉलीवुड में आईं. मॉडलिंग और फिल्मों में चमक रहीं सनी लियोनी का एक बार रणवीर सिंह अल्हाबादिया ने इंटरव्यू लिया था. उस वक्त सनी लियोनी ने रणवीर का भविष्य जानती हों जैसे एक बात कह दी थी. अब वो वायरल हो रही है. 

इंटरव्यू में रणवीर ने पूछा था, 'आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा और बुरा दौर कौन सा रहा?' सनी ने जवाब दिया, 'सबसे अच्छा दौर तो बड़े ब्रांड्स और अच्छे लोगों के साथ काम करना रहा. उस इंडस्ट्री और स्ट्रीट स्मार्टनेस ने मेरी मदद की. किसके साथ काम करना है और किसके साथ नहीं, ये तय करने में मेरी समझ और हालात दोनों काम आते थे. 

और बुरा दौर ये था कि कितनी भी मेहनत करो, कोई और आगे निकल जाता था. दूसरों से दोगुनी-तिगुनी मेहनत करनी पड़ती थी.' सनी ने ये भी कहा था, 'मेरी जिंदगी में कुछ भी अचानक नहीं मिला. सब कुछ धीरे-धीरे, कदम-दर-कदम मिला. इसलिए मेरी सफलता पक्की थी. लेकिन कुछ लोग जल्दी ऊपर जाते हैं, और जब गिरते हैं तो बहुत बुरी तरह गिरते हैं. ये हम यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स में देखते हैं. दूसरों के वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं, तो अपने पर क्यों नहीं, ये सोचने का कोई फायदा नहीं. काम में लगन और निरंतरता रही तो धीरे-धीरे ही सही, सफलता जरूर मिलेगी, और वो हमेशा के लिए रहेगी.' अब क्या हुआ है, ये आप खुद समझ लीजिए...!

Share this article
click me!

Latest Videos

हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल