Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 7: लगातार गिरती जा रही कमाई, जानें 7 दिनों में कितना हुआ कलेक्शन

Published : Oct 08, 2025, 07:47 PM IST
sunny sanskari ki tulsi kumari

सार

वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 7 दिनों में करोड़ों रुपए कमाए हैं। हालांकि, 'कांतारा चैप्टर 1' से मिल रही कड़ी टक्कर के कारण फिल्म की कमाई प्रभावित हुई है। फिल्म का बजट लगभग 66 करोड़ है। 

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तब से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म को लेकर शुरुआती दिनों में तो काफी बज था, लेकिन 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ रिलीज होने की वजह से इसकी कमाई पर भारी असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 7 दिनों में कमाए कितने करोड़?

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 5.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 7.5 करोड़ रुपए, चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 3 करोड़ रुपए और छठे दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 0.89 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने कुल 7 दिनों में 37.39 करोड़ का कलेक्शन किया है।

आपको बता दें कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसे हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि करीब 66 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म आखिरकार कितनी कमाई करने में कामयाब होती है।

ये भी पढ़ें..

अरबाज खान और शूरा खान ने किया बेटी के नाम का खुलासा, जानिए क्या होता है इसका मतलब?

3 दिन की बेटी को गोद में लेकर घर निकले Arbaaz Khan, शूरानहीं आई नजर, देखें वायरल वीडियो

क्या है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में खास

फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी एक पूर्व प्रेमी जोड़े (वरुण धवन और जान्हवी कपूर) की है, जो एक-दूसरे को जलाने के मकसद से दोबारा साथ आते हैं। इसके बाद फिल्म में मनोरंजन, मस्ती और ढेर सारे ट्विस्ट्स का तड़का देखने को मिलता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग