अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान 5 अक्टूबर, 2025 को एक बेटी के माता-पिता बने हैं। अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। ऐसे में आइए जानते हैं उसका नाम और उसका मतलब क्या है।
अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर, 2025 को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। वहीं अब बेटी के जन्म के 3 दिन बाद कपल ने अपनी नन्हीं परी का नाम अनाउंस कर दिया है। अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी का नाम सिपारा खान रखा है। इसे सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
क्या है अरबाज-शूरा की बेटी का नाम?
शूरा खान ने सोशल मीडिया पर बेटी के नाम का खुलासा करते हुए पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, बेबी गर्ल सिपारा खान आपका स्वागत है। लव फ्रॉम अरबाज एंड शूरा। इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह'। सिपारा फारसी भाषा का एक शब्द है। इस नाम का मतलब बेहद खास है। यह कुरान के तीस पार्ट में से एक हिस्से को दर्शाता है। इस धर्म के रूप में काफी पवित्र माना जाता है। इसके अलावा इस मतलब सुंदर और प्रिय भी होता है। अरबाज और शूरा के इस पोस्ट को देखकर फैंस उनकी बेटी के नाम की काफी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
KBC में अमिताभ बच्चन ने भरी फरहान अख्तर की चीज पर हामी, '120 बहादुर' के लिए करेंगे यह खास काम
3 दिन की बेटी को गोद में लेकर घर निकले Arbaaz Khan, शूरानहीं आई नजर, देखें वायरल वीडियो
कैसे हुई थी अरबाज-शूरा के प्यार की शुरुआत
शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया था। वहीं शूरा फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कुछ दिनों तक डेट करने के बाद कपल 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान और शूरा खान में 22 साल का एज गैप है। आपको बता दें इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। इस शादी से अरबाज का 22 साल का बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। 19 साल की शादी के बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया, लेकिन उन्होंने साथ में मिलकर अपने बच्चे का पालन पोषण किया।
