
Sushant Singh Rajput Sister Emotional Post On Rakhi: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रक्षाबंधन पर अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर कर भावुक नोट लिखा है। श्वेता ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उन्हें सुशांत की हर रोज याद आती है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें अपने आस-पास ही महसूस कर सकती हैं। ऐसे में श्वेता के इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत, श्वेता और उनके फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं। तुम अब भी यहीं हो, बस परदे के पीछे, चुपचाप देख रहे हो और फिर, अगले ही पल, दर्द होने लगता है। ऐसा लगता है कि क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक एको बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जो मैं समझ नहीं पा रही हूं? तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं। ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता है और हर गुजरते दिन के साथ, यह गहरा होता जाता है। कड़वाहट से नहीं, बल्कि क्लैरिटी से, यह बताता है कि यह संसार कितना नाजुक है। हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे केवल ईश्वर ही शरण देते हैं। मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई। दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं बल्कि प्रेम की खामोश भाषा से पहचानती हैं। तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। और बस मैं यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो। हमेशा, जब तक हम फिर से न मिलें। खूब सारा प्यार, तुम्हारी गुड़िया दीदी।'
ये भी पढ़ें..
Khalid Ka Shivaji: कान्स में नहीं दिखाई जाएगी विवादित फिल्म, इस वजह से आपत्ति
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था। काफी समय तक जांच चलने के बाद यह निष्कर्ष निकला कि उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।