क्या अभी भी रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? इस पोस्ट को देख कंफ्यूज हुए फैंस

Published : Jul 28, 2025, 08:08 PM IST
Sushmita Sen

सार

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के रिश्ते को 7 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में रोहमन ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर सुष्मिता सेन को एनिवर्सरी की बधाई दी। पोस्ट में उन्होंने अपने खास बंधन का जिक्र किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर सबके मन में सवाल उठने लगा कि क्या दोनों फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दरअसल रोहमन ने सुष्मिता के साथ एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें रोहमन सुष्मिता को गले लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहमन शॉल ने लिखा इमोशनल नोट

रोहमन शॉल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज सात साल हो गए। कुछ कहानियां अपने नाम के घेरे से आगे निकल जाती हैं, लेकिन उनका मतलब कभी नहीं बदलता है। मैंने आपको शतरंज सिखाया, लेकिन अब आप मुझे बेरहमी से हरा देती हो। वहीं आपने मुझे तैरना सिखाया, वो भी एक ऐसे इंसान को जो पानी से बहुत डरता था। और मुझे सबसे अच्छे हेयरकट देने के लिए मैं आपका शुक्रिया कैसे न करूं? हमने अपने रोल, डर और ताकतें बदल लीं, और शह और मात के बीच कहीं, हमें एक ऐसा बंधन मिला जो लेबल से भी ज्यादा मजबूत है। न प्रेमी, न अजनबी, कुछ ज्यादा कोमल और दुर्लभ है। तुम कभी मेरी सुरक्षित जगह थीं और किसी न किसी तरह, अब भी हो। हमारे बीच जो प्यार था और जो शांत दोस्ती बनी रही, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। हैप्पी एनिवर्सरी सुष्मिता सेन।’

 

रोहमन की पोस्ट पर यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट

रोहमन के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'क्या वो फिर से साथ आ गए हैं? यह बहुत ही खूबसूरत पोस्ट है। भगवान दोनों का भला करे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत खूबसूरती से लिखा गया है। इस दुनिया में जहां लोग अपने एक्स को दोष देना और बदनाम करना बंद नहीं कर सकते, तुमने एक नया और पॉजिटिव नजरिया दिखाया है! भगवान आपका भला करे!' आपको बता दें सुष्मिता और रोहमन ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों अक्सर फैमिली के साथ समय बिताते हुए देखा गया था, लेकिन फिर साल 2021 में रोहमन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुष्मिता से अलग होने की घोषणा की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल