5 PHOTOS: 47 साल की सुष्मिता सेन ने खरीदी नई कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने नई लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। 47 साल की एक्ट्रेस ने अपनी नई कार का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। देखें स्लाइड्स…

 

Gagan Gurjar | Published : Jan 21, 2023 1:34 PM IST
15

सुष्मिता सेन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है और खुद को पावरफुल ब्यूटी गिफ्ट करती है।" इसके साथ एक्ट्रेस ने इन्द्रजीत परदेसी, मर्सिडीज बेंज इंडिया, मर्सिडीज बेंज ऑटो हैंगर इंडिया प्राइवेट लिमेटड और द रिट्रीट मुंबई को टैग करते हुए अपनी जिंदगी के इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। 

25

47 साल की सुष्मिता ने अगली पोस्ट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे अपनी कार के साथ पोज दे रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "ब्यूटी एंड द बीस्ट।" साथ में योर्स ट्रूली और ऑफिशियल पिक्चर को हैशटैग करते हुए लव लव लव लिखा है।

35

सुष्मिता ने जो कार खरीदी है वह Mercedes Benz AMG GLE 53 है, जिसकी भारत में 1.53 करोड़ रुपए से लेकर 2 करोड़ के ऊपर तक जाती है।

45

सुष्मिता की पोस्ट देखने के बाद उनके करीबी और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, उनकी भाभी चारू असोपा ने लिखा है, "वाह दीदी, बधाई हो।" भाई राजीव सेन भी बधाई दी है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "गाड़ी तो सुंदर है, लेकिन आप से ज्यादा नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "यूनिवर्स की मल्लिका को बधाई।"

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन पिछली बार वेबसीरीज 'आर्या' में नजर आई थीं। इस सीरीज का दूसरा पार्ट जल्दी आने वाला है। इस बीच सुष्मिता ने 'आर्या 3' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

और पढ़ें…

सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख को आ रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर

7 साल में सुशांत सिंह राजपूत ने किया था इन 11 फिल्मों में काम, एक ने तो 340 करोड़ से ज्यादा कमाए थे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos