सुष्मिता की पोस्ट देखने के बाद उनके करीबी और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, उनकी भाभी चारू असोपा ने लिखा है, "वाह दीदी, बधाई हो।" भाई राजीव सेन भी बधाई दी है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "गाड़ी तो सुंदर है, लेकिन आप से ज्यादा नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "यूनिवर्स की मल्लिका को बधाई।"