स्वरा भास्कर अब समझ रहीं खुद को 'रानी', देखें फहाद अहमद की दुल्हनियां की स्पेशल PHOTOS

Published : Mar 24, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 02:22 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी के बाद खूबसूरत पलों की तस्वीरें अब बाहर आ रही हैं। कपल अब दिल्ली में हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन से  तस्वीरें शेयर कर रहा है । स्वरा ने अपनी मेंहदी नाइट के लिए ग्रीन लहंगा और चोली का ऑप्शन चुना था।

PREV
110
शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश है कपल

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। वे इन पलों को अब फैंस के साथ शेयर भी कर रहे हैं।  

210
स्वरा भास्कर ने शेयर की तस्वीरें

स्वरा भास्कर ने अपनी म्यूजिक नाइट के साथ गार्डन फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

310
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की शादी

स्वरा और फहाद ने इस साल की शुरुआत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टडर्ड कराई थी।

410
6 जनवरी को की थी कोर्ट मैरिज

दोनों ने 6 जनवरी, 2023 को अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था ।

510
हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ था इवेंट

स्वरा और फहाद की ट्रेडीशनल मैरिज का उत्सव 11 मार्च को हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ था।

610
दूल्हे की फैमिली ने आयोजित किया था वलीमा

19 मार्च को स्वरा और फहाद का वलीमा दूल्हे की फैमिली ने आयोजित किया था।

710
कव्वाली नाइट का जमकर लिया आनंद

इसके बाद मेहंदी, संगीत और कव्वाली नाइट का आयोजन किया गया था।

810
फहाद अहमद के साथ शेयर की तस्वीरें

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फहाद अहमद के साथ अपने संगीत समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं।

910
संगीत नाइट के लिए चुना ग्रीन लहंगा

स्वरा भास्कर ने मेंहदी नाइट के लिए भारी कढ़ाई वाले ग्रीन लहंगा का ऑप्शन चुना था। फहाद ने मैचिंग कलर की शेरवानी पहनी थी।

1010
स्वरा ने खुद को क्वीन की तरह महसूस किया

स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "हरे कलर में एक रानी की तरह अहसास हो रहा था। इमसें उन्होंने ग्रीन हार्ट का इमोटिकॉन्स शेयर किया था।

Recommended Stories