बॉलीवुड में कंगना के साथ-साथ तापसी भी बोल्ड कमेंट्स करने में आगे रहती हैं. कब क्या कह देंगी, क्या कर देंगी, कुछ कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड फायर ब्रांड्स की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकीं तापसी एक बार फिर हॉट टॉपिक बन गई हैं.
तापसी पन्नू ने तेलुगु फिल्मों से हीरोइन के रूप में अपनी शुरुआत की थी. लेकिन यहां उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले.. जो मिले भी वो भी डिजास्टर साबित हुए. जिसके बाद तापसी ने टॉलीवुड को अलविदा कह दिया और बॉलीवुड का रुख किया. वहां उन्होंने रेगुलर किरदारों से हटकर अलग तरह की कहानियां चुनीं और पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं. हालांकि तापसी ने बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद टॉलीवुड की तरफ मुड़कर नहीं देखा. इतना ही नहीं उन्होंने टॉलीवुड की आलोचना भी की.
बॉलीवुड में तापसी ने बेबी, पिंक, द गाजी अटैक, बदला, मिशन मंगल, थप्पड़, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट जैसी फिल्मों से अपनी एक खास पहचान बनाई है. इंडियन सिनेमा में तापसी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हिंदी में वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं तापसी. हिंदी में मिशन मंगल, चांगकी आंखें, थप्पड़, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. खासकर क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिथु में मिताली राज का किरदार निभाकर उन्हें काफी तारीफें मिलीं.
अब ये हीरोइन कब क्या धमाका कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता. उनके विवादित बयान इंडस्ट्री में अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली तापसी नेटिज़न्स को भी करारा जवाब देती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में दिलचस्प बयान दिया है. मैं एक एक्ट्रेस हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं, ऐसा कहकर उन्होंने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया है जो अब वायरल हो रहा है.
तापसी ने हाल ही में 'पैपराजी' के बारे में बात की. 'मैं एक जानी-मानी एक्ट्रेस हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं. दोनों में बहुत फर्क होता है. 'नहीं का मतलब नहीं' कहने पर परदे के पीछे की महिलाएं इसे स्वीकार नहीं करती हैं. मैं पहले एक लड़की हूं. उसके बाद एक एक्ट्रेस. मैं जो कह रही हूं उसे कुछ लोग गलत समझ सकते हैं. ऐसे में कमेंट किया जा सकता है कि फिर हीरोइन क्यों बनती हो. लेकिन एक्टिंग मुझे पसंद है', ऐसा तापसी ने कहा.