कभी कंगना रनोट ने कहा था 'सस्ती कॉपी', अब तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क. तापसी पन्नू और कंगना रनोट का तल्खी भरा रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय रहा है। कंगना अक्सर तापसी पर निशाना साधती रही हैं। अब तापसी ने कंगना को लेकर बयान दिया है और कहा है कि उन्हें उनसे कोई दिक्कत नहीं है। जानिए क्या है पूरा मामला…

Gagan Gurjar | Published : Mar 17, 2023 12:34 PM IST
17

एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान तापसी को कंगना का वह बयान याद दिलाया गया, जिसमें उन्हें सस्ती कॉपी कहा गया था। 

27

तापसी ने जवाब में कहा, "मैं क्या ही कहूं। मुझे बुरा नहीं लगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। मैं उससे 'पिंक' की स्क्रीनिंग पर मिली थी।"

37

तापसी ने आगे कहा, "उस वक्त मैं इंडस्ट्री में आई ही थी। इसलिए यह केवल मेहमान के तौर पर अभिवादन था। बस 'हैलो' और 'थैंक यू' जैसा था।"

47

तापसी कहती हैं, "अगर कभी ऐसा हुआ कि वह मेरे सामने आई तो मैं जाऊंगी और उसे हैलो कहूंगी। मैं मुंह फिरा कर नहीं जाऊंगी। मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है, प्रॉब्लम उसे है। इसलिए उसकी मर्जी।"

57

बकौल तापसी, "मुझे स्टार्टिंग में झटका लगता है, वो इतनी अच्छी एक्टर है ना। क्योंकि आपने किसी को पेडस्टल पर रखा है। जब उसने मुझे सस्ती कॉपी कहा तो मैं कहती थी कि वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है। मैंने इसे कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लिया।"

67

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू को पिछली बार OTT प्लेटफॉर्म जी5 की फिल्म 'ब्लर' में देखा गया था, जिसमें उनके को-एक्टर गुलशन देवैया थे।

77

तापसी की अगली फिल्म 'वो लड़की है कहां' है, जिसमें वे एसीपी कोमल शर्मा के किरदार में नजर आएंगी। उन्हें शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' में भी देखा जाएगा, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। यह शाहरुख़ और हिरानी के साथ तापसी की पहली फिल्म होगी।

और पढ़ें…

750 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की हालत गंभीर, जानिए उनकी हेल्थ के बारे में ताजा अपडेट

मलाइका अरोड़ा के बेहद करीब पहुंचा फैन, घबराई एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुद का बचाव

VIDEO: ऑस्कर जीतकर इंडिया लौटे राम चरण, 'नाटू-नाटू' को लेकर सुपरस्टार ने कही यह बात

8 PHOTOS: एक्ट्रेस की शादी में शामिल होगा 9 साल का बेटा, मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं रस्में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos