वो फिल्म जिसमें अक्षय के साथ तब्बू करेंगी कॉमेडी, फिर आ रही हेराफेरी वाली टीम?

Published : Jan 12, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 01:25 PM IST
Horror Comedy Bhooth Bangla

सार

तब्बू और अक्षय कुमार फिर साथ आ रहे हैं, प्रियदर्शन की नई फिल्म 'भूत बंगला' में! हॉरर-कॉमेडी का तड़का लगाने को तैयार हैं दोनों। क्या होगा इस बंगले का राज?

एंटरटेनमेंट डेस्क, tabu akshay kumar bhoot bangla priyadarshan horror comedy । तब्बू ने हीरोइन, विलेन और कॉमिक और हॉरर कैरेक्टर में खुद को साबित किया है। डेनिस विलेन्यूवे की चर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी की साइंस-हाई फिक्शन प्रीक्वल सीरीज ड्यून: प्रोफेसी में वे अपनी भूमिका के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। इसके पहले दोनों प्रियदर्शन की कल्ट कॉमेडी हेरा फेरी में साथ काम कर चुके हैं।

भूत बंगला में तब्बू और अक्षय कुमार

तब्बू ने शनिवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की, जिसकी पीछे मोमबत्तियाँ जलती दिख रही हैं। क्लैपबोर्ड पर लिखा था, "बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड प्रस्तुत करता है भूत बंगला।" तब्बू ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हम यहां बंद हैं।" उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन, प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स, को- एक्टर अक्षय कुमार, जिशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी और संगीतकार प्रीतम को भी ये पोस्ट टैग किया।

 

 

 

एक और हॉरर कॉमेडी में दिखेंगी तब्बू

भूत बंगला हॉरर कॉमेंडी हो सकती है। तब्बू पहले भी इस तरह की फिल्में कर चुकी हैं। न्होंने अनीस बज़्मी की 2022 की ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 में जुड़वां चुड़ैलों - मंजुलिका और अंजुलिका - की भूमिका निभाई थी। उन्होंने रोहित शेट्टी की 2017 की हिट हॉरर कॉमेडी गोलमाल अगेन में भी काम किया है।

प्रियदर्शन की मूवी में तब्बू

तब्बू ने प्रियदर्शन ने चार फिल्मों में काम किया है - 1997 की अनिल कपूर स्टारर विरासत, 2000 की सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, परेश रावल स्टारर हेरा फेरी, 2000 की तमिल मिस्ट्री थ्रिलर स्नेगिथिये ही नहीं 2000 की मलयालम क्राइम थ्रिलर राकिलीपट्टू में भी तब्बू का दमदार रोल था। अक्षय और तब्बू ने हेराफेरी में साथ काम किया था, दोनों को 1996 में गुड्डु धनोआ की तू चोर मैं सिपाही में उनके साथ कास्ट किया गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी