
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और लगातार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इतना ही नहीं फिल्म वर्ल्डवाइड भी नंबर वन बनने के करीब पहुंच रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जैसे ही फिल्म में 20 मिनट वाला एक्ट्रा वर्जन जुड़ जाएगा, वैसे ही इसकी कमाई का आंकड़ा भी तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको बता दें कि पुष्पा 2 की रिलीज को 38 दिन हो गए है और फिल्म अभी भी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 38वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1218.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 1840 करोड़ तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें...
वो फेमस किरदार जिससे अरुण गोविल को मिली पहचान, वो बना तरक्की में रोड़ा
डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले वीक पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा हाथ मारा और इसने 725.8 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे वीक मूवी का कलेक्शन 264.8 करोड़ रहा। बात पुष्पा 2 के तीसरे हफ्ते की कलेक्शन की करें तो वो 129.5 करोड़ रहा। पुष्पा 2 ने चौथे वीक 69.65 करोड़ की कमाई की। वहीं, पांचवें वीक फिल्म की कमाई 25.25 करोड़ रुपए रही। फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1218.15 करोड़ कमा लिए है।
ये भी पढ़ें...
हीरो से भी ज्यादा अकड़ वाला विलेन, जो मुंहमांगी फीस न मिले तो छोड़ देता था मूवी
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो ये 1840 करोड़ पहुंच गई है। वहीं, 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट की फुटेज को जोड़ने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं, फिल्म आमिर खान की मूवी दंगल के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को तोड़ने भी तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें कि दंगल का कलेक्शन 2070 करोड़ है।
ये भी पढ़ें...
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 40+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानना मुश्किल
55+ में चाहिए माधुरी दीक्षित सी फिटनेस, 5 तरीकों को फॉलो कर हो जाए Fit
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।