Tamannaah Bhatia का क्यों हो रहा इस प्रदेश में विरोध, हैरान कर देगी वजह

Published : May 25, 2025, 02:28 PM ISTUpdated : May 25, 2025, 02:32 PM IST
Tamannaah Bhatia

सार

तमन्ना भाटिया KSDL एंबेसडर बनने पर विवादों में घिरीं। कन्नड़ समर्थक हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन तमन्ना बेफिक्र दिख रही हैं। क्या होगा इस विवाद का अंजाम?

Tamannaah Bhatia ksdl Ambassador Row : तमन्ना भाटिया को केएसडीएल एम्बेसडर के रूप में  चुने जाने के खिलाफ कन्नड़ सपोर्टस ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ उन्हें हटाने की मांग की है। इसको लेकर राज्य में कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए हैं। 

केडीएसएल विवाद क्या है?

तमन्ना भाटिया को  कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL ) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में  चुना गया है। अब कन्नड़ समर्थक संगठन के कार्यकर्ता उन्हें बाहरी बताते हुए विरोध कर रहे हैं। वे उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

राज्य सरकार के मंत्री ने किया फैसले का बचाव

कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने इस विरोध को एक्सेप्ट करते हुए कहा कि तमन्ना को सरकारी कंपनी के प्रोडक्ट का चेहरा बनाने के फैसले से कई लोकल लोग नाखुश हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पाटिल ने साफ किया कि विवाद भाषा या क्षेत्रीय पहचान ( regional identity) से जुड़ा नहीं है, बल्कि कर्नाटक के प्रोडक्ट के लिए इसे ग्लोबल और वर्ल्ड वाइड पहचान बनाने के बड़े लक्ष्य से जुड़ा है।

एमबी पाटिल ने कहा, "कन्नड़ पहचान के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लेकिन यह व्यापार और व्यवसाय का मामला है और हमारा ध्यान इन उत्पादों को पूरे भारत और ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा देने पर होना चाहिए।"

तमन्ना भाटिया को इस वजह से चुना गया

तमन्ना को चुनने के पीछे के तर्क को समझाते हुए पाटिल ने कहा कि उनके सोशल मीडिया पर 2.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह सबसे परफेक्ट ऑप्शन थे। उन्होंने कहा कि रश्मिका मंदाना के पास डेट उपलब्ध नहीं थीं, पूजा हेगड़े और कियारा आडवाणी इस लिस्ट में शामिल नहीं थे, और दीपिका पादुकोण केएसडीएल के बजट से बाहर थीं।

कन्नड एक्ट्रेस को सिलेक्ट नहीं किए जाने का विरोध 

22 मई को, तमन्ना भाटिया को आधिकारिक तौर पर केएसडीएल के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था। हालांकि, इसको लेकर कुछ संगठनों की आलोचना का सामना करना पड़ा है, उनका कहना है कि इस पॉप्युलर और प्रतिष्ठित कर्नाटक-बेस्ड ब्रांड को प्रमोट करने के लिए किसी कन्नड़ एक्टर को सिलेक्ट किया जाना चाहिए था।

तमन्ना भाटिया दिखीं फुल मूड में
वहीं एक्ट्रेस का इस पर कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनका दिन का लुक दिखाया गया। वे स्टैक्ड नेकलेस और सनग्लासेस के साथ एनिमल प्रिंट आउटफिट में नजर आ रही है। हालांकि कोई कैप्शन शेयर नहीं किया है। वहीं उनकी दूसरी पोस्ट फिल्म मेकर करण जौहर के साथ थी, जिसमें वे उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं।

कर्नाटक के प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर बन खुश हैं तमन्ना 

तमन्ना भाटिया की ये पोस्ट साबित कर रही है कि उन्हें कन्नड़ समर्थक संगठनों के विरोध का कोई असर नहीं पड़ रहा है। वे बॉलीवुड में अपने प्रोजेक्ट जारी रखेंगी। कथित तौर पर तमन्ना भाटिया को Karnataka Soaps And Detergents Limited ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए ₹6.2 करोड़ की पेशकश की गई है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी