
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली धमकी के बाद सलमान खान के लिए हर जगह टाइट सिक्योरिटी मौजूद रहती है। यहां भी उन्हें चारों तरफ से कवर करके गार्डस चल रहे थे। सलमान खान ने शादी के लिए खुद को शानदार ग्रे सूट और ब्लू शर्ट में स्टाइल किया था। वे अपने ट्रेडमार्क ब्रेसलेट पहनकर दबंग अंदाज में इस फंक्शन में पहुंचे। विरल बयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान का स्वैग देख शादी में मौजूद लोग चौंके
सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच शादी के मंडप में पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या सेलेब्रिटी आए थे, हालांकि सभी भाईजान के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जब सलमान अपनी कार से बाहर निकले, तो चारों तरफ एक तरह का उत्साह साफ़ झलक रहा था, जिससे नज़ारा बिल्कुल इलेक्ट्रीफाइंग जैसा हो गया। वहीं सुपरस्टार ने यहां मौजूद उनके फैंस और लोगों का इस्तकबाल किया ।