
Virat Kohli Anushka Sharma Ayodhya Hanuman Garhi Visit : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति-क्रिकेटर विराट कोहली ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए हैं। मंदिर परिसर के अंदर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अनुष्का और विराट हाथ जोड़कर एक दूसरे के बगल में खड़े हैं। अनुष्का ने अपना सिर भी ढका हुआ है। दंपत्ति ने हाथ जोड़कर और ट्रेडीशनल अंदाज में यहां पूजा-अर्चना की । मंदिर के पुजारियों ने उन्हें माला और शॉल भी भेंट की।
अनुष्का और विराट ने हाल ही में वृंदावन की भी यात्रा की। यह यात्रा अनुष्का और विराट द्वारा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से वृंदावन में मिलने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। संत से आशीर्वाद लेते हुए जोड़े का एक वीडियो एक्स पर पूज्य गुरु के शिष्यों द्वारा शेयर किया गया था।दोनों ने वराह घाट के पास स्थित श्री राधा केली कुंज आश्रम में तीन घंटे से ज्यादा वक्त बिताया।