Virat Kohli-Anushka पहुंचे अयोध्या, श्रीराम, हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, वीडियो वायरल

Published : May 25, 2025, 11:41 AM ISTUpdated : May 25, 2025, 11:51 AM IST
virat kohli anushka sharma ayodhya hanuman garhi

सार

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें माला और शॉल भेंट की।

Virat Kohli Anushka Sharma Ayodhya Hanuman Garhi Visit : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति-क्रिकेटर विराट कोहली ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए हैं। मंदिर परिसर के अंदर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहुंचे अयोध्या 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अनुष्का और विराट हाथ जोड़कर एक दूसरे के बगल में खड़े हैं। अनुष्का ने अपना सिर भी ढका हुआ है। दंपत्ति ने हाथ जोड़कर और ट्रेडीशनल अंदाज में यहां पूजा-अर्चना की ।  मंदिर के पुजारियों ने उन्हें माला और शॉल भी भेंट की।

 

 

विराट और अनुष्का ने पारंपरिक अंदाज में की पूजा-अर्चना 
अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान अनुष्का ने वॉयलट रंग का सूट पहना था, वहीं विराट ने क्रीम कलर की शर्ट पहनी थी।  मंदिर में मूर्ति की पूजा करने वाले पंडा ने विराट कोहली के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने विराट और अनुष्का दोनों को हनुमानजी को चढ़े हार पहनाकर अभिनंदन किया । इस दौरान कई लोग सेलेब्रिटी को छूने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन इन दोनों किसी तरह का कोई रिएक्ट नहीं किया । इसके बाद ये कपल भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए मुख्य मंदिर भी पहुंचा। यहां उन्होंने भगवान राम के दर्शनों का लाभ लिया । विरुष्का काफी समय तक मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति को निहारते रहे। उन्होंने मंदिर का भ्रमण करके इसकी खूबसूरती को भी निहारा। 
वृंदावन में गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से की भेंट

अनुष्का और विराट ने हाल ही में वृंदावन की भी यात्रा की। यह यात्रा अनुष्का और विराट द्वारा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से वृंदावन में मिलने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। संत से आशीर्वाद लेते हुए जोड़े का एक वीडियो एक्स पर पूज्य गुरु के शिष्यों द्वारा शेयर किया गया था।दोनों ने वराह घाट के पास स्थित श्री राधा केली कुंज आश्रम में तीन घंटे से ज्यादा वक्त बिताया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग