तमन्ना भाटिया साउथ के साथ बॉलीवुड में भी जलवा दिखा रही है। इसी बीच उनकी फिल्म रेंजर की रिलीज डेट घोषित हुई। अजय देवगन- संजय दत्त के साथ वाली उनकी ये फिल्म नए साल में रिलीज होगी। इस मौके पर तमन्ना की 2026 में आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।
तमन्ना भाटिया फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू में नजर आएंगी। इस तेलुगु फिल्म उनका एक स्पेशल डांस नंबर है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। इसमें नयनतारा और चिरंजीवी लीड रोल में हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
27
फिल्म ओ रोमियो
तमन्ना भाटिया की फिल्म ओ रोमियो भी 2026 में रिलीज होगी। इस बॉलीवुड फिल्म शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है।
तमन्ना भाटिया की फिल्म रेंजर 4 दिसंबर 2026 में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन और संजय दत्त लीड रोल में हैं।
47
फिल्म वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट
तमन्ना भाटिया सस्पेंस थ्रिलर फिल्म वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में भी नजर आएंगी। अरुणाभ कुमार, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, निम्रत कौर, यो यो हनी सिंह है। ये 15 मई 2026 में रिलीज होगी।
57
फिल्म रागिनी एमएमएस 3
एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस 3 में भी तमन्ना भाटिया की एंट्री हो गई हैं। इस डार्क कॉमेडी और म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग जारी है। ये भी 2026 में रिलीज होगी।
67
रोहित शेट्टी की अटाइटल फिल्म
तमन्ना भाटिया डायरेक्टर रोहित शेट्टी की एक अनटाइल फिल्म भी नजर आएंगी। मूवी अभी शूट की जा रही है और जल्दी ही इसका टाइटल घोषित किया जाएगा। ये 2026 में रिलीज होगी।
77
साउथ एक्टर विशाल की फिल्म में तमन्ना भाटिया
2026 में तमन्ना भाटिया साउथ एक्टर विशाल और डायरेक्टर सुंदर की एक तमिल फिल्म में भी नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल घोषित नहीं किया गया है, हालांकि, इसकी शूटिंग चल रही है।