
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें इंडस्ट्री में एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारियां है। बताया जा रहा है कि बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। तमन्ना ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ शादी करने जा रही है। खबरों की मानें तो कपल ने मुंबई में साथ रहने के लिए घर तलाशना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना-विजय 2025 में 7 फेरे ले सकते हैं।
आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने दिसंबर 2022 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों पहली बार लस्ट स्टोरीज 2 में साथ नजर आए थे। तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा बी- टाउन में हो रही है। दोनों को साथ में कई इवेंट्स और फंक्शन्स में पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, कपल नाइट आउट और लंच-डिनर पर भी स्पॉट होता रहता है। बताया जा रहा है कि दोनों ही अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने के लिए काफी उत्सुक हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने शादी की तैयारी भी शुरू कर दी है। 123 तेलुगु पोर्टल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहा हैं। वे शादी के बाद साथ रहने के लिए अपार्टमेंट की भी तलाश कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार फिल्म स्टार 2 और वेदा में नजर आई थीं। उनका एक गाना आज की रात... काफी हिट हुआ रहा। तमन्ना ने 2005 में आई फिल्म ये चांद सा रोशन चेहरा से डेब्यू किया था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही और वे बॉलीवुड छोड़ टॉलीवुड यानी साउथ इंडस्ट्री चली गईं। यहां उन्होंने एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी। उनकी सबसे बड़ी हिट बाहुबली फिल्म सीरीज रही है। बाहुबली 2 ने तो 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। बात विजय वर्मा की करें तो उनको आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक में देखा गया था।
ये भी पढ़ें...
क्यों Salman Khan के लिए नहीं लिखी पापा सलीम खान ने एक भी फिल्म?
अजय देवगन के डेब्यू साल 1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्म, NO.1 पर इसका कब्जा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।