1000 करोड़ी फिल्म देने वाली ये हसीना करने जा रही शादी, इस दिन लेगी 7 फेरे

बॉलीवुड में फिर से शादी की खुशखबरी! खबर है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों 2025 में शादी करने की योजना बना रहे हैं और मुंबई में घर भी ढूंढ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें इंडस्ट्री में एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारियां है। बताया जा रहा है कि बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। तमन्ना ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ शादी करने जा रही है। खबरों की मानें तो कपल ने मुंबई में साथ रहने के लिए घर तलाशना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना-विजय 2025 में 7 फेरे ले सकते हैं।

2 साल से डेटिंग कर रहे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा

आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने दिसंबर 2022 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों पहली बार लस्ट स्टोरीज 2 में साथ नजर आए थे। तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा बी- टाउन में हो रही है। दोनों को साथ में कई इवेंट्स और फंक्शन्स में पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, कपल नाइट आउट और लंच-डिनर पर भी स्पॉट होता रहता है। बताया जा रहा है कि दोनों ही अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने के लिए काफी उत्सुक हैं।

Latest Videos

2025 में करेंगे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने शादी की तैयारी भी शुरू कर दी है। 123 तेलुगु पोर्टल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहा हैं। वे शादी के बाद साथ रहने के लिए अपार्टमेंट की भी तलाश कर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार फिल्म स्टार 2 और वेदा में नजर आई थीं। उनका एक गाना आज की रात... काफी हिट हुआ रहा। तमन्ना ने 2005 में आई फिल्म ये चांद सा रोशन चेहरा से डेब्यू किया था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही और वे बॉलीवुड छोड़ टॉलीवुड यानी साउथ इंडस्ट्री चली गईं। यहां उन्होंने एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी। उनकी सबसे बड़ी हिट बाहुबली फिल्म सीरीज रही है। बाहुबली 2 ने तो 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। बात विजय वर्मा की करें तो उनको आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक में देखा गया था।

ये भी पढ़ें...

क्यों Salman Khan के लिए नहीं लिखी पापा सलीम खान ने एक भी फिल्म?

अजय देवगन के डेब्यू साल 1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्म, NO.1 पर इसका कब्जा

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts