
Tara Sutaria and Veer Pahariya relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस समय सिंगर एपी ढिल्लों के साथ आए अपने नए म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। यह वीडियो तारा और एपी ढिल्लों की केमिस्ट्री की वजह से तो चर्चा में है ही, लेकिन एक और चीज है जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और वो उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पहरिया के साथ इंस्टाग्राम पर की गई बातचीत है। वहीं इसे देखकर लोगों का कहना है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।
दरअसल तारा ने हाल ही में एपी ढिल्लों के साथ बिहाइंड द सीन फोटोज पोस्ट की थीं। इसमें जहां तारा थाई-हाई स्लिट गोल्डन बैकलेस हॉल्टर-नेक मिनी ड्रेस में नजर आ रही थीं। वहीं एपी ढिल्लों व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे थे। इसे शेयर करते हुए तारा ने गाने की रोमांटिक लाइन लिखा, 'तू ही ऐ चांद। मेरी रात ऐ तू।' ऐसे में इस पोस्ट पर सभी ने खूब प्यार बरसाया। हालांकि, सबसे ज्यादा किसी के कमेंट ने ध्यान खींचा वो वीर पहारिया का। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'माई लव'। वहीं इसका जवाब देते हुए तारा ने लिखा, 'मेरा'। इसके साथ ही उन्होंने एक नजर और हार्ट वाला इमोटिकॉन भी लिखा। ऐसे में दोनों के इस कमेंट को देखकर इंटरनेट पर तहलका मच गया। वहीं लोग कहने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें..
सैयारा ने दी छावा को टक्कर, 2025 में सबसे तेज 100Cr कमाने में इन 5 फिल्मों को पछाड़ा
कैसे उड़ी तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के रिलेशनशिप की खबरें
जब तारा का आदर जैन से ब्रेकअप हुआ, उसके बाद से तारा और वीर के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं। वहीं ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब दोनों को डिनर डेट से निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस महीने की शुरुआत में, दोनों ने एक फैशन इवेंट में शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया था। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स का दावा था कि दोनों इटली के कैप्री में एक साथ वेकेशन पर भी गए थे। हालांकि, तारा और वीर ने इन अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।