क्या तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग रिश्ता किया कन्फर्म? ऐसे हुआ खुलासा

Published : Jul 21, 2025, 03:03 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 03:10 PM IST
Tara Sutaria

सार

Tara Sutaria and Veer Pahariya relationship: तारा और वीर ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरे कमेंट्स से रिश्ते की पुष्टि की। तारा की पोस्ट पर वीर ने "माई लव" लिखा, जिसपर तारा ने "मेरा" कहकर जवाब दिया। ऐसे में लोगों को लगने लगा कि तारा और वीर डेट कर रहे हैं।

Tara Sutaria and Veer Pahariya relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस समय सिंगर एपी ढिल्लों के साथ आए अपने नए म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। यह वीडियो तारा और एपी ढिल्लों की केमिस्ट्री की वजह से तो चर्चा में है ही, लेकिन एक और चीज है जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और वो उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पहरिया के साथ इंस्टाग्राम पर की गई बातचीत है। वहीं इसे देखकर लोगों का कहना है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

कैसे किया तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया ने रिश्ते की पुष्टि

दरअसल तारा ने हाल ही में एपी ढिल्लों के साथ बिहाइंड द सीन फोटोज पोस्ट की थीं। इसमें जहां तारा थाई-हाई स्लिट गोल्डन बैकलेस हॉल्टर-नेक मिनी ड्रेस में नजर आ रही थीं। वहीं एपी ढिल्लों व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे थे। इसे शेयर करते हुए तारा ने गाने की रोमांटिक लाइन लिखा, 'तू ही ऐ चांद। मेरी रात ऐ तू।' ऐसे में इस पोस्ट पर सभी ने खूब प्यार बरसाया। हालांकि, सबसे ज्यादा किसी के कमेंट ने ध्यान खींचा वो वीर पहारिया का। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'माई लव'। वहीं इसका जवाब देते हुए तारा ने लिखा, 'मेरा'। इसके साथ ही उन्होंने एक नजर और हार्ट वाला इमोटिकॉन भी लिखा। ऐसे में दोनों के इस कमेंट को देखकर इंटरनेट पर तहलका मच गया। वहीं लोग कहने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।

ये भी पढ़ें..

सैयारा ने दी छावा को टक्कर, 2025 में सबसे तेज 100Cr कमाने में इन 5 फिल्मों को पछाड़ा

 

कैसे उड़ी तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के रिलेशनशिप की खबरें

जब तारा का आदर जैन से ब्रेकअप हुआ, उसके बाद से तारा और वीर के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं। वहीं ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब दोनों को डिनर डेट से निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस महीने की शुरुआत में, दोनों ने एक फैशन इवेंट में शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया था। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स का दावा था कि दोनों इटली के कैप्री में एक साथ वेकेशन पर भी गए थे। हालांकि, तारा और वीर ने इन अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!