तारा सुतारिया ने ब्रालेस होकर दिया ऐसा पोज कि लोग बोल पड़े- गर्मी पड़ने की भरपूर संभावना है

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे प्रिंटेड ग्रीन आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। वे अपनी इस ब्रालेस तस्वीर से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं। लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं

Gagan Gurjar | Published : Apr 9, 2023 10:21 AM IST
17

तारा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है। बस उन्होंने तीन औटर (ऊदबिलाव) इमोजी साझा की हैं, जो कि पानी में रहने वाला एक जानवर है।

27

तारा की तस्वीरें देखकर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "अरे यार पापा ने देख लिया मेरे को यह पिक देखते हुए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता।"

37

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "यार ये फोन हीट क्यों हो रहा है।" वहीं, एक यूजर ने लिखा है, "उर्फी को तो ऐसे ही बदनाम कर रखा है।" एक यूजर ने लिखा है, "गर्मी पड़ने की भरपूर संभावना है।"

47

27 साल की तारा 2010 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी चैनल के साथ बतौर रेडियो जॉकी की थी।

57

2019 में उन्होंने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री ली। 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' उनकी पहली फिल्म थी, जो फ्लॉप रही थी। 

67

उन्हें 'मरजावां', 'तड़प', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos