अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ रोमांस करता देख रो पड़ी थी जया बच्चन, सिलसिला एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क: आज यानि 9 अप्रैल को जया बच्चन अपना 75 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1948 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में तरून कुमार भादुरी, इंदिरा भादुरी के घर पर हुआ था । अमिताभ की लाइफ में रेखा  की मौजूदगी उन्हें कतई पसंद नहीं थी। 

Rupesh Sahu | Published : Apr 8, 2023 7:43 PM IST / Updated: Apr 09 2023, 10:27 AM IST

18
जया भादुड़ी इस तारीख के बाद बन गईं जया बच्चन

3 जून 1972 को शादी के बाद जया भादुड़ी ने अपना नाम बदलकर जया बच्चन कर लिया था ।

28
रेखा के साथ नजदीकियां करती थी जया को परेशान

अमिताभ बच्चन और रेखा की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। जया की पर्सनल लाइफ पर हमेशा इसका  असर रहा है । ।

38
जया बच्चन को सताती थी इनसिक्योरिटी

रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच की रिलेशन की बात जैसे ही जया के कानों तक पहुंचती वे बैचेन हो जाती थी।

48
फैंस ही नहीं फिल्म मेकर की भी पहली पसंद थे अमिताभ- रेखा

उन दिनों रेखा और अमिताभ की जोड़ी फैंस के साथ डायरेक्टर की भी फेवरेट हुआ करती थी । दोनों ने कई फिल्में एक साथ की है।

58
रोमांटिक सीन देखकर खो देती थी आपा

रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के खबरों के बीच दोनों पर फिल्माए जाने वाले रोमांटिक सीन को जया बरर्दास्त नहीं कर पाती थी।

68
जब रो पड़ी थी जया बच्चन

‘मुकद्दर का सिंकदर’ में रेखा और अमिताभ के बीच रोमांटिक सीन देखकर जया बच्चन रोने लगी थी। स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने खुद इस बात का खुलासा किया था।

78
रेखा ने खुद किया था खुलासा

रेखा ने बताया था कि बच्चन फैमिली मुकद्दर का सिकंदर फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचा था। वहीं जब उनके और अमित का रोमांटिक सीन चल रहा था तो जया की आंखों में आंसू आ गए थे।

88
अमिताभ बच्चन ने कर ली रेखा के साथ काम करने से तौबा

इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ फिर किसी भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। वहीं रेखा के सवाल पूछे जाने पर अमिताभ ने साफ कह दिया था कि कि वे इस पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ क्लिक की तस्वीरें, किंग खान की काइंडनेस पर फिदा हुए फैंस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos