5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी टीचर रहे। इनमें से कोई कॉलेज में प्रोफेसर था तो कोई मार्शल आर्ट्स का टीजर भी रह चुका है। जानते हैं इनके बारे में...
कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे अक्षय कुमार एक्टिंग की फील्ड में आने से पहले मार्शल आर्ट्स टीजर थे। बता दें कि उन्होंने विदेश में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी। फिर मुंबई में आकर बच्चों को इसकी ट्रेनिंग दी। अक्षय फिलहाल अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर लाइमलाइट में है, जो 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।
26
अनुपम खेर एक्टिंग टीचर
अनुपम खेर रियल लाइफ में टीचर भी रहे हैं। उनका एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम एक्टर्स प्रिपेयर्स है। उन्होंने ये स्कूल 2005 में खोला था, जिसमें वे खुद भी पढ़ाते थे। आज भी मौका मिलने पर वे लेक्चर देने जाते हैं। अनुपम अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में हैं। ये मूवी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।
36
चंद्रचूड़ सिंह म्यूजिक टीचर
कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे चंद्रचूड़ सिंह भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले म्यूजिक टीजर थे। वे दून स्कूल में स्टूडेंट्स को संगीत पढ़ाते थे। बता दें कि माचिस, क्या कहना, जोश जैसी फिल्मों में काम करने वाले चंद्रचूड को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली। उनकी अपकमिंग फिल्म बयान है।
46
नंदिता दास एक्टिंग टीजर
नंदिता दास एक्ट्रेस और डायरेक्टर बनने से पहले टीचर भी रही हैं। वे ऋषि वैली नाम के स्कूल बच्चों को पढ़ाती थी। थिएटर के दिनों में वे काम के साथ-साथ पढ़ाती भी थी। उन्होंने फायर, 1947 अर्थ, फिराक, हजार चौरासी की मां सहित कई फिल्मों में काम किया है। उनकी वेब सीरीज जिद्दी गर्ल्स इसी साल अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है।
56
पेंटल एक्टिंग टीचर
फेमस कॉमेडियन पेंटल भी रियल लाइफ में टीचर रहे हैं। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग की पढ़ाई करने बाद वे इसी इंस्टिट्यूट के हेड बने और स्टूडेंट्स को एक्टिंग सिखाई। बता दें कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल वे रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे हैं।
66
कादर खान कॉलेज प्रोफेसर
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले और साथ ही डायलॉग राइटर कादर खान कॉलेज के प्रोफेसर थे। वे मुंबई के एमएच साबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे। आपको बता दें कि खान साहब अब इस दुनिया में नहीं है।