अजय देवगन की Singham Again में तेलुगु स्टार की एंट्री, देखने मिलेगा एक्शन का डबल डोज

Published : May 21, 2024, 08:47 AM ISTUpdated : May 21, 2024, 08:48 AM IST
Ajay Devgn Film Singham Again

सार

Ajay Devgn Film Singham Again.अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे है। इसी बीच फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसमें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है फिल्म में एक्शन का डबल डोज देकने मिलेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जम्मू कश्मीर में शूट किए जा रहे फिल्म के कुछ सीन्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसी बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में तेलुगु स्टार अजय (Ajay) की एंट्री हुई है। दरअसल, अजय की एक फोटो अजय देवगन के साथ वायरल हो रही है, जिसमें वे वर्दी पहने नजर आए थे, इसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फिल्म में हैं। आपको बता दें कि तेलुगु एक्टर अजय साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साउथ इंडस्ट्री में अजय काफी पॉपुलर हैं। बताया जा रहा है कि अजय सिंघम अगेन से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी उनके नाम की पुष्टि नहीं की है।

कब रिलीज होगी अजय देवगन की सिंघम अगेन

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की यह एक्शन पैक्ड फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इसी दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज हो रही है। बाद में सिंघम अगेन के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया। हाल ही में बताया गया था कि फिल्म अब 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म की जम्मू कश्मीर में हो रही शूटिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे। वायरल हुई फोटोज में देखा जा सकता है कि अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का फाइट सीन शूट किया गया है।

सिंघम अगेन की स्टारकास्ट

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स है। फिल्म में अजय के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, इनमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो है। बता दें कि अर्जुन कपूर फिल्म में खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के बजट 200 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

बड़ा खुलासा: 835Cr की RAMAYAN बनेगी 2 पार्ट में, 350 दिन चलेगी शूटिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी