Akshay Kumar आनन फानन में डाला वोट, फिर उड़ गए इस देश, इस बार डिंपल कपाड़िया भी थीं साथ

Akshay Kumar ने भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections 2024 ) के लिए अपनी वोटिंग पावर का इस्तेमाल किया । इसके बाद वे अपनी सास डिंपल कपाड़िया के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए ।

 

Rupesh Sahu | Published : May 20, 2024 11:28 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar cast his vote after getting Indian citizenship । अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha elections 2024) के दौरान सोमवार सुबह वोटिंग की है। खिलाड़ी कुमार को एक लंबे इंतजा़र के बाद साल 2023 में भारत की नागरिकता मिली है। इससे पहले उनके पास कनाडाई सिटीजनशिप थी। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने के बारे में सवाल पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने कहा, “इट्य वेरी गुड है! मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है!”

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय ने डाला वोट

मुंबई में वोटिंग शुरु होते ही अक्षय कुमार अपना मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच गए थे। खिलाड़ी कुमार ने मीडिया से बात करते हिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। अक्षय ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इस बातो को ध्यान में रखते हुए वोट किया । उन्होंने कहा कि भारत को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए... वैसे मुझे लगता है कि (मुंबई में) मतदान परसेंट काफी अच्छा रहेगा।

 


credit - HT CITY

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डालने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, “यह बहुत अच्छा है! मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है!”

 

वोटिंग करने के बाद लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार

वोटिंग करने के कुछ घंटों बाद, उन्हें अपनी सास डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia ) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लंदन के लिए रवाना हुए हैं। अक्षय ने इस दौरान ग्रीन शर्ट पहनी हुई थी, वे इसी शर्ट में वोट डालने पहुंचे थे। ट्विंकल खन्ना की मां और अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया ब्लैक एंड व्हाइट लुक में एयरपोर्ट पहुंची थीं।

 

 

 

 ये भी पढ़ें -

14 में डेब्यू, 16 में बनी स्टार, CM के घर से जुड़ा रिश्ता, 22 में मौत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश