यामी गौतम के घर गूंजी किलकारी, शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Published : May 20, 2024, 11:56 AM ISTUpdated : May 20, 2024, 12:45 PM IST
Yami Gautam

सार

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर कर बताया है कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Yami Gautam Blessed with Baby Boy. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर किलकारी गूंज रही हैं। दरअसल यामी ने 20 मई को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी यामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है। इसके साथ ही यामी ने अपने बेटे के नाम और नाम के अर्थ का भी खुलासा किया है। उन्होंने लाडले का नाम वेदविद् रखा है, जिसका मतलब होता है, वेदों को जानने वाला।

 

 

यामी गौतम ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हम सूर्या अस्पताल के अद्भुत डॉक्टर्स, खासकर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक कोशिशों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया।'

'जैसा कि हम पेरेंट्स बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल गए हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। उसे पाकर हम धन्य हैं, हम आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वो हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।'

3 साल पहले हुई थी यामी-आदित्य की शादी

फ‍िल्‍म विक्‍की डोनर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम ने कई टीवी शोज और ऐड में काम किया है। उन्‍होंने 'बदलापुर', 'एक्‍शन जैक्‍सन', 'सनम रे', 'जुनूनियत', 'काबिल', 'सरकार 3', 'बत्‍ती गुल मीटर चालू', 'बाला', जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं यामी के पति आदित्‍य धर ने 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को डायरेक्ट कर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके लिए उन्‍हें बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। आदित्य डायरेक्टर के साथ राइटर और गीतकार भी हैं। 'उरी' की शूटिंग के दौरान यामी और आदित्‍य की दोस्ती हुई और प्यार हुआ। फिर दोनों ने 2021 में शादी कर ली।

और पढ़ें..

GHKKPM फेम आयशा सिंह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया हेल्थ अपडेट

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी